ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. यानी भारतीय टीम इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी कर रही है. फाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा.
स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी कंधे की चोट के कारण इस मुकाबले में खेलने नहीं उतरे. हेनरी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में हेनरिक क्लासेन का कैच लेते वक्त चोटिल हो गए थे. मैट हेनरी की जगह प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ की एंट्री हुई. स्मिथ ने न्यूजीलैंड के लिए 7 वनडे मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं.
मैट हेनरी को भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में से एक माना जाता है. भारत के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में भी हेनरी ने 5 विकेट झटके थे. फाइनल मैच से पहले तक हेनरी मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर थे. हेनरी ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 4 मैचों में 16.70 के एवरेज से 10 विकेट चटकाए.
मैट हेनरी भारतीय टीम के लिए हमेशा सिरदर्द साबित हुए हैं. 2019 का वनडे वर्ल्ड कप कौन भूल सकता है. उस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हेनरी का कहर देखने को मिला था. हेनरी ने तब तीन विकेट लेकर भारतीय टीम की कमर तोड़ दी थी. हेनरी ने उस मुकाबले में रोहित शर्मा, केएल राहुल और दिनेश कार्तिक जैसे धुरंधर बल्लेबाजों को चलता किया था.
बता दें कि 2019 के क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. 10 जुलाई 2019 को खेला गया वह मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच साबित हुआ था. 33 साल के मैट हेनरी ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 30 टेस्ट, 91 वनडे और 21 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 120, ओडीआई में 165 और टी20 इंटरनेशनल में 27 विकेट चटकाए हैं.
फाइनल में भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.
फाइनल में न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, काइल जेमिसन, विलियम ओरोर्के.