scorecardresearch
 

IND vs PAK: टॉस बनाएगा बॉस? भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर, दुबई में पिछले 10 मैचों में ऐसा रहा ट्रेंड

दुबई में टॉस की भूमिका भी अहम रहती है. देखा जाए तो इस मैदान पर पिछले 10 मैचों में से सात में टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की. इसका कारण शाम के समय मैदान पर पड़ने वाली ओस है.

Advertisement
X
चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में आज (23 फरवरी) भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला है. भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से पराजित किया था. दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम को अपने पहले गेम में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल की दावेदारी पुख्ता करना चाहेगी.

Advertisement

दुबई में भारत का शानदार रिकॉर्ड

यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है. इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकार्ड शानदार है. उसने यहां सात में से छह वनडे मैच जीते हैं, जबकि अफगानिस्तान के साथ एक मैच बराबरी पर छूटा था. भारतीय टीम ने इस मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ दो वनडे खेले, जिसमें उसे जीत हासिल हुई थी. भारत ने 2018 एशिया कप के दौरान पाकिस्तान को पहले आठ विकेट से रौंदा था. फिर दूसरे मैच में उसने 9 विकेट से पाकिस्तानी टीम को पराजित किया था.

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस की भूमिका भी अहम रहती है. देखा जाए तो इस मैदान पर पिछले 10 वनडे मैचों में से सात में टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की थी. इसका कारण शाम के समय मैदान पर पड़ने वाली ओस है. दुबई में अब भी सर्दी का सीजन है, ऐसे में दूसरी बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रही है.

Advertisement

वैसे इस मैदान पर जो 59 वनडे खेले गए हैं, उसमें टॉस जीतने वाली टीम 29 बार विजयी हुई. देखा जाए तो टॉस जीतने के मामले में भारतीय टीम बॉस साबित नहीं हो रही है. भारतीय टीम 2023 के क्रिकेट वर्ल्ड सेमीफाइनल फाइनल के बाद ओडीआई क्रिकेट में एक भी बार टॉस नहीं जीत सकी है. भारतीय टीम ने उसके बाद से लगातार 11 मैचों में टॉस गंवाए हैं.

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े (ODI)
खेले गए मैच: 59
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 22
दूसरी बैटिंग करने वाली टीम जीती: 35
कोई परिणाम नहीं: 1
टाई: 1

भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.

पाकिस्तानी स्क्वॉड: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी.

Live TV

Advertisement
Advertisement