scorecardresearch
 

IND vs PAK: जब दुबई के मैदान पर पहुंचे 'जख्मी' बुमराह... विराट कोहली से क्या हुई बात? VIDEO

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी दर्शक के तौर पर स्टेडियम में मौजूद रहे. बूम बूम बुमराह की मौजूदगी से भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ गया. बतौर दर्शक मैदान में रहना बुमराह के लिए एक अलग अनुभव था.

Advertisement
X
Jasprit Bumrah and Virat Kohli
Jasprit Bumrah and Virat Kohli

भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी मुकाबले में 6 विकेट से जीत हासिल की. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की यह मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत रही. इससे पहले भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 6 विकेट से पराजित किया था. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की जीत में विराट कोहली की अहम भूमिका रही. कोहली ने शतकीय पारी खेलकर भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचाया. कोहली ने 111 गेंदों पर 100 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे.

Advertisement

अवॉर्ड्स लेने बुमराह पहुंचे दुबई, भारतीय खिलाड़ियों से हुई बात

इस मुकाबले के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उपस्थित रहे. बुमराह पीठ में तकलीफ के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं. बुमराह को मैच से पहले पहले आईसीसी अवॉर्ड्स भी प्रदान किए गए. बुमराह को साल 2024 का सर्वश्रेष्ठ मेन्स क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ मेन्स टेस्ट क्रिकेटर का पुरस्कार मिला. बुमराह को इन दोनों पुरस्कारों के अलावा 2024 के लिए पुरुष टेस्ट और टी20 टीम में जगह बनाने के लिए  'टीम कैप' भी सौंपी गई.

आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने बुमराह को ये अवॉर्ड्स सौंपे. बूम बूम बुमराह की मौजूदगी से भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ गया. बतौर दर्शक मैदान में रहना जसप्रीत बुमराह के लिए एक अलग अनुभव था.आईसीसी ने भी एक वीडियो शेयर किया है. इसमें बुमराह पहले अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ फनी मोमेंट्स शेयर किए. फिर बुमराह भारतीय टीम के खिलाड़ियों से एक-एक करके मिले.

Advertisement

Jasprit Bumrah of India poses for a photo with ICC Chair, Jay Shah after receiving four awards, The ICC T20 Team of the Year Cap, The ICC Test Team...

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह से उनकी बैक इंजरी के बारे में पूछा, जिस पर बुमराह ने कहा कि पीठ अब ठीक है. इस पर बुमराह ने भी कोहली की सेहत के बारे में पूछा. कोहली ने कहा कि उनकी बॉडी ठीक है.  बुमराह ने कोहली से दुबई के मौसम के बारे में भी चर्चा की. इसके बाद बुमराह मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर के पास पहुंचे. अक्षर ने बुमराह को चिढ़ाते हुए कहा कि उन्हें टीम के वार्मअप सेशन के लिए तैयार रहना चाहिए.

जसप्रीत बुमराह के लिए साल 2024 शानदार रहा था. उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 14.92 की औसत से 71 विकेट चटकाए और साल का अंत 30.1 की स्ट्राइक रेट के साथ किया. वह इस दौरान कपिल देव, अनिल कुंबले और रविचंद्रन अश्विन के बाद एक टेस्ट कैलेंडर ईयर में 70 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले केवल चौथे भारतीय गेंदबाज बने.

इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल बुमराह ने घरेलू सीरीज के दौरान पांच टेस्ट मैचों में 19 विकेट लिए. जबकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने इतने ही टेस्ट मैचों में 32 विकेट हासिल किए. भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान बुमराह टेस्ट में 200 विकेट के आंकड़े तक भी पहुंचे. बुमराह ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की खिताबी जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Live TV

Advertisement
Advertisement