scorecardresearch
 

India vs Pakistan: कोहली के दिए दर्द से परेशान PAK टीम! बैटिंग का खौफ, बॉलिंग बेअसर, नाक में दम किए पड़ा ये अकेला दिग्गज

विराट कोहली का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में एक शतकीय पारी के अलावा वो बाकी इनिंग्स में फ्लॉप रहे थे. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें आदिल राशिद की फिरकी ने परेशान करके रखा. लेकिन जैसे ही पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हुआ, कोहली ने अपनी फॉर्म वापस पा ली.

Advertisement
X
Virat Kohli (Photo- Getty)
Virat Kohli (Photo- Getty)

कोहली, कोहली, कोहली, कोहली........ चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की पाकिस्तान पर जीत के बाद दुबई के मैदान पर इंडियन फैन्स यही नारा लगा रहे थे. आखिर लगाएं भी क्यों नहीं, किंग ने एक बार फिर ऐतिहासिक पारी खेलकर भारतीय टीम को पड़ोसी मुल्क पर यादगार जीत जो दिलाई थी. कोहली ने 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए.

Advertisement

विराट कोहली ने दुबई की पिच को पूरी तरह भांप लिया था. तभी तो उन्होंने  स्पिनर्स के खिलाफ सावधानीपूर्वक बल्लेबाजी की और आराम-आराम से अपनी इनिंग्स को आगे बढ़ाया. कोहली ने अपनी पारी में केवल 7 बाउंड्रीज लगाए और 72 रन दौड़ कर लिए. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हो और कोहली के बल्ले से रन नहीं निकले, ऐसा कभी कभार ही होता है.

kohli
विराट कोहली, फोटो: AP

देखा जाए तो भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 4 सितंबर 2022 को आखिरी बार हार मिली थी. तब पाकिस्तानी टीम ने एशिया कप के मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हराया था. उसके बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 5 में जीत मिली और एक मुकाबला बेनतीजा रहा. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मेलबर्न के मैदान पर दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें भारतीय टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज की.

Advertisement

इसके बाद सितंबर 2023 में पल्लेकेल में खेला गया एशिया कप मुकाबला बेनतीजा रहा. उसी महीने एशिया कप में एक बार फिर कोलंबो के मैदान पर भारत-पाकिस्तान की टक्कर हुई, जिसमें रोहित ब्रिगेड ने 228 रनों से धांसू जीत हासिल की. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारत-पाकिस्तान का मुकाबला अहमदाबाद में हुआ था, जिसमें मेजबान भारत ने सात विकेट से बाजी मारी थी. फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया, जहां मेन इन ब्लू को 6 रनों से विजय मिली. इसके बाद अब चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाई है.

इन छह में से तीन मुकाबले ऐसे रहे, जिसमें विराट कोहली के बल्ले की धमक देखने को मिली. मेलबर्न में कोहली ने 82 रनों की साहसिक पारी खेलकर पाकिस्तान के जबड़े से मैच छीन लिया था. फिर कोलंबो में नाबाद 122 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तानी टीम को पस्त करने में अहम भूमिका निभाई. अब दुबई के मैदान पर खेली गई उनकी शतकीय पारी भी फैन्स के जेहन में काफी समय तक रहेगी. कोहली के लिए भी ये पारी खास है क्योंकि उन्होंने पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी में शतक जड़ा है. कुल मिलाकर ये कह सकते हैं कि पाकिस्तानी टीम को टीम इंडिया से ज्यादा तो कोहली दर्द दे रहे हैं. ये दर्द मानो कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. ये तीनों पारियां इस बात का स्पष्ट इशारा करती हैं.

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 6 मैच में कोहली का प्रदर्शन
1. मेलबर्न- 23 अक्टूबर 2022, टी20 विश्व कप, कोहली 82 रन
2. पल्लेकेल- 2 सितंबर 2023, एशिया कप, कोहली 4 रन
3. कोलंबो- 10 सितंबर 2023, एशिया कप, कोहली 122* रन
4. अहमदाबाद- 14 अक्टूबर 2023, वनडे वर्ल्ड कप, कोहली 16 रन
5. न्यूयॉर्क- 9 जून 2024, टी20 वर्ल्ड कप, कोहली 4 रन
6. दुबई 23 फरवरी 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी, कोहली 100* रन

विराट कोहली का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में एक शतकीय पारी के अलावा वो बाकी इनिंग्स में फ्लॉप रहे थे. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें आदिल राशिद की फिरकी ने परेशान करके रखा. हालांकि अहमदाबाद वनडे में जरूर कोहली अर्धशतकीय आंकड़े तक पहुंचने में कामयाब रहे थे. फिर बांग्लादेश के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी मुकाबले में भी कोहली केवल 22 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन जैसे ही पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हुआ, कोहली ने अपनी फॉर्म वापस पा ली.

विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ बल्ला खूब गरजता है. कोहली ने इस पड़ोसी देश के खिलाफ 17 वनडे इंटरनेशनल में 59.84 की औसत से 778 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और दो अर्धशतक निकले. कोहली का ओडीआई में बेस्ट स्कोर 183 रन है, जो पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2012 में आया था. कोहली ने पाकिस्तान के विरुद्ध 11 टी20 मुकाबले भी खेले, जिसमें उन्होंने 70.28 के एवरेज और 5 अर्धशतकों की मदद से 492 रन बनाए.

Live TV

Advertisement
Advertisement