आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर है. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है. मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. यानी भारतीय टीम इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने उतरी है.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11 में ये बदलाव
इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ. भारतीय टीम उसी प्लेइंग-11 के साथ उतरी, जिसने उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत दिलाई है. यानी फाइनल मैच में भी अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर प्लेइंग-11 से बाहर रहे.
भारतीय टीम इस मुकाबले में 4 स्पेशलिस्ट बैटर, 1 विकेटकीपर बल्लेबाज, 1 बैटिंग ऑलराउंडर, 2 स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर, 1 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज और 2 विशेषज्ञ स्पिनर के साथ उतरी है. उधर कीवी टीम में एक बदलाव हुआ. तेज गेंदबाज मैट हेनरी इंजर्ड होने के चलते इस मुकाबले का हिस्सा नहीं बन सके. ऐसे में हेनरी की जगह तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई है. स्मिथ ने न्यूजीलैंड के लिए 7 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 7 विकेट दर्ज हैं.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस हारने पर कहा, 'हम यहां काफी समय से हैं. अब हमें बाद में बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है. इसमें बहुत बदलाव नहीं आया है. हमने लक्ष्य का पीछा किया है और जीत भी हासिल की है. इससे आपको बहुत आत्मविश्वास मिलता है. दिन के अंत में यह मायने रखता है कि आप कितना अच्छा खेलना चाहते हैं. हमने ड्रेसिंग रूम में यही बात कही है. टॉस की चिंता न करें और बस अच्छा खेलें. यही हमने किया है और हमें आज भी यही करना है. पिछले कई सालों से न्यूजीलैंड एक बहुत अच्छी टीम रही है, वे आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेलते हैं. हमारे लिए चुनौती अब उनके खिलाफ अच्छा खेलना है. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.'
भारतीय टीम का लक्ष्य 12 साल बाद चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना है. भारतीय टीम सबसे पहले साल 2002 के सीजन में चैम्पियन बनी थी. तब उसने श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से खिताब साझा किया था. फिर भारतीय टीम ने साल 2013 में यह खिताब जीता. देखा जाए तो भारत के लिए न्यूजीलैंड हमेशा से कठिन चुनौती साबित हुआ है.
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, काइल जेमिसन, विलियम ओरोर्के.