scorecardresearch
 

IND vs NZ Playing XI: पुरानी ट्रिक से न्यूजीलैंड होगा चित... फाइनल में टीम इंडिया की ये हो सकती है प्लेइंग-11

भारतीय टीम का लक्ष्य बारह साल बाद चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना है. भारतीय टीम सबसे पहले साल 2002 के सीजन में चैम्पियन बनी थी. तब उसने श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से खिताब साझा किया था. फिर एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने साल 2013 में यह खिताब जीता.

Advertisement
X
Rohit Sharma vs Mitchell Santner
Rohit Sharma vs Mitchell Santner

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले की घड़ी काफी नजदीक आ चुकी है. फाइनल में रविवार (9 मार्च) को भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर होनी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है. दूसरी ओर कीवी टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 50 रनों से पराजित किया था.

Advertisement

प्लेइंग-11 में क्या होंगे बदलाव?

फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. इस बात की ज्यादा संभावना है कि भारतीय टीम उसी प्लेइंग-11 के साथ उतरेगी, जिसने उसे पिछले दो मैचों में जीत दिलाई थी. भारतीय टीम इस मुकाबले में 4 स्पेशलिस्ट बैटर, 1 विकेटकीपर बल्लेबाज, 1 बैटिंग ऑलराउंडर, 2 स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर, 1 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज और 2 विशेषज्ञ स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकती है. भारतीय टीम का ये कॉम्बिनेशन काफी कारगर नजर आ रहा है और वो इस पुरानी ट्रिक के जरिए ही कीवियों को फाइनल में धूल चटाना चाहेगी.

यानी फाइनल मैच में अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर के प्लेइंग-11 से बाहर रहने की संभावना है. दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव हो सकता है. तेज गेंदबाज मैट हैनरी इंजर्ड हैं और उनका फाइनल में खेलना तय नहीं है. हेनरी के बाहर रहने की स्थिति में तेज गेंदबाज जैकब डफी की प्लेइंग-11 में एंट्री हो सकती है.

Advertisement

भारतीय टीम का लक्ष्य बारह साल बाद चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना है. भारतीय टीम सबसे पहले साल 2002 के सीजन में चैम्पियन बनी थी. तब उसने श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से खिताब साझा किया था. फिर एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने साल 2013 में यह खिताब जीता. देखा जाए तो भारत के लिए न्यूजीलैंड हमेशा से कठिन चुनौती साबित हुआ है. आईसीसी टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 10-6 का है. न्यूजीलैंड ने आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट चरण में भारत के खिलाफ चार में से तीन मुकाबले जीते हैं.

कप्तान रोहित से बड़ी पारी की आस

अब फाइनल में भारत की ओर से विराट कोहली और रोहित शर्मा को बड़ी भूमिका निभानी होगी. यह कहना मुश्किल है कि इन दोनों धुरंधरों का यह आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट होगा या नहीं. अगर ऐसा होता है तो दोनों खिताब के साथ विदा लेना चाहेंगे. कप्तान रोहित को अपने रवैये में बदलाव करके क्रीज पर लंबे समय तक टिकना होगा. इससे मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर से दबाव कम होगा. मैट हेनरी के चोटिल होने से भी ये दोनों राहत महसूस कर रहे होंगे क्योंकि इस तेज गेंदबाज ने अतीत में कोहली-रोहित को काफी परेशान किया है.

रोहित शर्मा से बड़े योगदान की अपेक्षा होगी, जबकि विराट कोहली ऐसा करते आ रहे हैं. पिछली पांच पारियों में कोहली ने एक शतक और दो अर्धशतक जमाकर पुराने दिनों की यादें ताजा करा दी हैं. कोहली और रोहित के अलावा उप-कप्तान शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या से भी उपयोगी योगदान की आस है. गिल और श्रेयस ने अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में राहुल और पंड्या ने भी अपना काम किया. अब इन सभी को एक यूनिट के रूप में अच्छा प्रदर्शन करके भारत को खिताब दिलाना होगा.

Advertisement

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी/जैकब डफी, काइल जेमिसन, विलियम ओरोर्के.

Live TV

Advertisement
Advertisement