scorecardresearch
 

Jos Buttler CT 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद इंग्लैंड की टीम में भूचाल... जोस बटलर ने छोड़ी कप्तानी

इंग्लिश खिलाड़ी जोस बटलर ने वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. बटलर 1 मार्च को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी बार कप्तानी करते नजर आएंगे.

Advertisement
X
Jos Buttler
Jos Buttler

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. इंग्लैंड की टीम लगातार दो मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. अब खराब प्रदर्शन के बाद जोस बटलर ने वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. बटलर 1 मार्च (शनिवार) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी बार इंग्लैंड की कप्तानी करते नजर आएंगे.

Advertisement

बटलर ने पहले ही दे दिए थे संकेत

जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम को अफगानिस्तान के हाथों 8 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. उस हार के बाद ही बटलर ने कप्तानी छोड़ने के संकेत दिए थे. बटलर ने कहा था, 'मैं इस समय कोई जज्बाती बयान नहीं दूंगा. लेकिन अपने और दूसरे खिलाड़ियों के बारे में सोचूंगा. हम सभी संभावनाओं पर विचार करेंगे. यह काफी निराशाजनक है. मुझे लगा था कि हम मैच जीत सकते थे. एक और शानदार मैच,लेकिन हम हार गए.'

अब जोस बटलर ने ये बड़ा फैसला लिया है. जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड भारत में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप (2023) और वेस्टइंडीज-अमेरिका में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नाकाम रहा. अब चैम्पियंस ट्रॉफी में भी उनकी टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और उन्हें कप्तानी छोड़ने पर विवश होना पड़ा है.

Advertisement

जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम वनडे इंटरनेशनल में लगातार छह मुकाबले गंवा चुकी है. सितंबर 2009 के बाद ऐसा पहली बार हुआ, जब इंग्लैंड ने लगातार 6 ओडीआई मुकाबले गंवाए हैं. इंग्लैंड की हार का सिलसिला शुरू हुआ नवंबर 2024 में, जब उसे मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन वनडे में आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद इंग्लिश टीम को भारतीय जमीं पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ होना पड़ा. अब चैम्पियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को अफगानिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया के हाथों भी हार झेलनी पड़ी.

इंग्लैंड के लिए खेलते रहेंगे बटलर

जोस बटलर ने कहा कि वो इंग्लैंड के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. बटलर ने कहा, 'मैं इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने जा रहा हूं. यह मेरे लिए और टीम के लिए सही फैसला है. उम्मीद है कि मैक्कुलम के साथ कोई और आएगा, जो टीम को वहां ले जाएगा जहां उसे पहुंचना चाहिए. अब भी सबसे ज्यादा दुख और निराशा की भावना है. मुझे यकीन है कि समय के साथ यह सब बीत जाएगा और मैं अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा पाऊंगा. साथ ही मैं यह भी सोच पाऊंगा कि अपने देश की कप्तानी करना कितना बड़ा सम्मान है और इसके साथ कितनी खास चीजें जुड़ी हैं.'

Advertisement

बता दें कि जोस बटलर ने 36 ओडीआई मैचों में इंग्लैंड का नेतृत्व किया है. इस दौरान इंग्लैंड को 22 मैचों में हार झेलनी पड़ी, जबकि महज 13 मैच में टीम को जीत हासिल हुई. वहीं टी20 इंटरनेशनल में बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने 46 में से 20 में जीत हासिल की. जबकि 23 में इंग्लिश टीम को हार का सामना करना पड़ा.

Live TV

Advertisement
Advertisement