scorecardresearch
 

Champions Trophy: 'जीतो बाजी खेल के...', चैम्पियंस ट्रॉफी का ऑफिशियल सॉन्ग रिलीज, आतिफ असलम ने दी है आवाज

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आधिकारिक सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है. इस गीत को पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम ने गाया है. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.

Advertisement
X
ICC Champions Trophy Song Released (Photo- ICC)
ICC Champions Trophy Song Released (Photo- ICC)

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत इस महीने की 19 तारीख से हो रही है. इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने जा रहा है. चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (कराची, रावलपिंडी और लाहौर) और दुबई में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. जबकि भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी.

Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी का गाना रिलीज

अब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आधिकारिक सॉन्ग 'जीतो बाजी खेल के' रिलीज कर दिया गया है. इस गीत के प्रोड्यूसर अब्दुल्ला सिद्दीकी हैं. वहीं अदनान धूल और असफंदयार असद ने इस सॉन्ग को लिखा है. गाने को आवाज पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम ने दी है. इस वीडियो सॉन्ग में पाकिस्तानी संस्कृति को दिखाया गया है. साथ ही यह सॉन्ग दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों की भावना को भी दर्शाता है. यह गाना दुनिया भर के लोकप्रिय ऑडियो प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.

आतिफ असलम ने 'जीतो बाजी खेल के' गीत का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी व्यक्त की. आतिफ ने इसे 'खास क्षण' बताया. उन्होंने कहा, "मुझे क्रिकेट का बहुत शौक है और मैं हमेशा से एक तेज गेंदबाज बनना चाहता था. खेल के प्रति मेरे अंदर गहरा जुनून है, मैं दर्शकों के उत्साह और हर मैच के भावनात्मक उतार-चढ़ाव को समझता हूं."

Advertisement

आतिफ असलम कहते हैं, "मैं हमेशा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबलों का इंतजार करता रहा हूं, जो उत्साह और भावनात्मक मूल्यों से भरे होते हैं. आईसीसी मेन्स चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के आधिकारिक गीत का हिस्सा बनना मेरे लिए एक विशेष क्षण है."

बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. इन 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है.

सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. चैम्पियंस ट्रॉफी के सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे. जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी.

चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

Live TV

Advertisement
Advertisement