scorecardresearch
 

PAK vs BAN: चैम्पियंस ट्रॉफी में द‍िखा कुदरत का निजाम... पाकिस्तान-बांग्लादेश का मुकाबला धुला, 0 जीत के साथ मेजबान टीम बाहर

चैम्पियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश और पाकिस्तान का मुकाबला रद्द हो गया. बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश और पाकिस्तान को भारत-न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप-ए में रखा गया था. ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं.

Advertisement
X
PAK vs BAN Match (Photo-ICC)
PAK vs BAN Match (Photo-ICC)

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के मैच नंबर-9 में 27 फरवरी (गुरुवार) को बांग्लादेश का मुकाबला पाकिस्तान से होना था. हालांकि रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होना वाला ये मुकाबला बारिश के चलते हो नहीं पाया. बारिश के चलते टॉस भी संभव नहीं हो सका. मुकाबला रद्द होने के चलते पाकिस्तान और बांग्लादेश को एक-एक अंक मिला. दोनों ही टीमें पहले ही चैम्पियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी थीं. इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का मुकाबला भी बारिश के चलते धुल गया था.

Advertisement

अपने ग्रुप में आखिरी नंबर पर रहा पाकिस्तान

बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश और पाकिस्तान को भारत-न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप-ए में रखा गया था. ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. हालांकि दोनों में से कौन सी टीम नंबर-1 पर रहेगी, इसका फैसला 2 मार्च को होगा. न्यूजीलैंड की टीम इस ग्रुप में दो मैचों में दो जीत के साथ पहले नंबर पर है. कीवी टीम का नेट रनरेट 0.863 है.

उधर भारतीय टीम इस समय दो मैचों में दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत के 4 अंक हैं और उसका नेट रनरेट 0.647 है. वहीं बांग्लादेश तीसरे, जबकि मेजबान पाकिस्तान चौथे नंबर पर रहा. दोनों टीमों के एक-एक अंक रहे, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के चलते बांग्लादेश टेबल में तीसरे नंबर पर रहा.

Advertisement

बता दें कि बांग्लादेश को अपने पहले मुकाबले में भारत के हाथों 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी. फिर उसे न्यूजीलैंड के हाथों 5 विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा था.. दूसरी तरफ पाकिस्तान को शुरुआती मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 60 रनों से हरा दिया था. फिर भारतीय टीम के खिलाफ उसे 6 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी. पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टीमें बिना जीत के साथ टूर्नामेंट से बाहर हुई हैं.

बांग्लादेशी टीम: तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, नाहिद राणा, तंजीम हसन साकिब, परवेज हुसैन एमोन, नसुम अहमद, सौम्य सरकार.

पाकिस्तानी टीम: इमाम उल हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन आफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान, फहीम अशरफ.

क्रिकेट में 'कुदरत का निजाम' कहां से आया?

'कुदरत का निजाम' सबसे पहले सकलैन मुश्ताक ने कहा था. टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टी20 सीरीज के दौरान तत्कालीन कोच सकलैन ने यह बयान दिया था. सकलैन का यह बयान पाकिस्तान की हार के बाद आया था. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नीदरलैंड्स के हाथों साउथ अफ्रीका की करारी हार हुई थी. इसकी दुआ भी पाकिस्तानी कर रहे थे. अफ्रीकी टीम की हार के बाद ही पाकिस्तान को मौका मिला और उसने बांग्लादेश को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया था. इसके बाद ही 'कुदरत का निजाम' शब्द ट्रेंड होने लगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement