scorecardresearch
 

Champions Trophy: लाहौर में बजा भारत का राष्ट्रगान, ICC पर तमतमाया पाकिस्तान... मांगी सफाई

भारत का राष्ट्रगान बजने से तमताए पीसीबी ने आईसीसी से पूरे मामले पर सफाई मांगी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इससे पहले भी आईसीसी को पत्र लिखा था कि भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में हुए मैच के दौरान उसके नाम का लोगो टीवी स्क्रीन पर नहीं दिखाया गया

Advertisement
X
भारत का राष्ट्रगान बजने पर तमतमाया पीसीबी
भारत का राष्ट्रगान बजने पर तमतमाया पीसीबी

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 22 फरवरी (शनिवार) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए चैम्पियंस ट्रॉफी मुकाबले में ऐसा वाकया हुआ था, जिससे दर्शक हैरान रह गए थे. दरअसल मुकाबला शुरू होने से पहले दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए कतारबद्ध थीं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजने की बजाय भारत का राष्ट्रगान बजने लगा. गलती का अहसास होने पर अधिकारियों ने तुरंत भारत का राष्ट्रगान रोक दिया. फिर ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजाया गया था.

Advertisement

आईसीसी पर तमताया पाकिस्तान...

अब इस वाकये के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC)  को ही दोषी ठहरा दिया है. भारत का राष्ट्रगान बजने से तमताए पीसीबी ने आईसीसी से पूरे मामले पर सफाई मांगी है. आईसीसी के एक करीबी सूत्र ने इसकी पुष्टि की कि पीसीबी ने इस घटना को रेखांकित करते हुए आईसीसी को पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है.

सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'पीसीबी ने साफ तौर पर कहा कि इस गड़बड़ के लिए आईसीसी जिम्मेदार है और उसे सफाई देनी होगी. चूंकि भारतीय टीम पाकिस्तान में नहीं खेल रही है तो यह समझ से परे है कि उसका राष्ट्रगान प्ले लिस्ट से गलती से कैसे बज गया.'

पीसीबी ने इससे पहले भी आईसीसी को पत्र लिखा था कि भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में हुए मैच के दौरान उसके नाम का लोगो टीवी स्क्रीन पर नहीं दिखाया गया. आईसीसी ने कहा था कि यह गलती से हुआ है और दुबई में सारे मैचों में तीन पंक्तियों का आड़ा लोगो दिखाया जाएगा जिसमें पाकिस्तान का नाम होगा.

Advertisement

भारत के सभी मुकाबले दुबई में...

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से आयोजित प्रत्येक मुकाबले की शुरुआत से पहले दोनों टीमों के राष्ट्रगान बजाए जाते हैं. यह आयोजन टॉस के बाद होता है. भारतीय टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अपना एक भी मुकाबला पाकिस्तान में नहीं खेलना है. भारत ने आठ टीमों के इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद 'हाइब्रिड मॉडल' अपनाया गया. भारतीय टीम के सारे मैच दुबई में हो रहे हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में आज (23 फरवरी) भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है. चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा गया है. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement