scorecardresearch
 

IND Vs PAK CT 2025: बाबर आजम भारत के ख‍िलाफ मुकाबले से होंगे बाहर? पाकिस्तानी टीम पर मंडराया खतरा, जानें पूरा मामला

Babar Azam, India vs Pakistan: भारत के ख‍िलाफ महामुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम संकट में दिख रही है, कुछ मीडिया र‍िपोर्टों में दावा किया जा रहा है बाबर आजम फ‍िटनेस के कारण मैच से बाहर हो सकते हैं.

Advertisement
X
Babar Azam, India vs Pakistan
Babar Azam, India vs Pakistan

Babar Azam Latest Update: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले कुछ मीडिया र‍िपोर्टों में यह दावा किया जा रहा है कि बाबर आजम इस मुकाबले से बाहर रह सकते हैं.  पाक‍िस्तान की बात करें तो बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 फरवरी को ओपन‍िंग 90 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली थी. उनकी इस पारी की काफी आलोचना हुई थी. 

Advertisement

अब पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम प्लेइंग भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं, यह सवाल  पाकिस्तानी खेमे में चल रहा है.

सूत्र तो बता रहे हैं कि वह भारत के खिलाफ मैच में जरूर होंगे, लेकिन पिछली रात के बाद उनकी फिटेनस को लेकर चिंता की लकीरें बड़ी हो गई हैं. सूत्रों का कहना है कि उनकी आंखों से पानी निकल रहा है. बुखार की भी आशंका है. दो दिन पहले उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया था. लेकिन उसके बाद वह प्रैक्टिस के लिए नहीं उतरे. हालांकि, इस बारे में अभी पाक‍िस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से कोई आध‍िकार‍िक पुष्ट‍ि नहीं हुई है. 

अगर बाबर आजम नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह कामरान गुलाम को भी मौका दिया जा सकता है. फखर जमां इंजर्ड हो चुके हैं, ऐसे में उनकी जगह इस मुकाबले में इमाम-उल-हक खेलते दिखेंगे.

Advertisement

Babar

भारत और पाक‍िस्तान के बीच वनडे क्रिकेट के आंकड़े 
दुबई में भारतीय टीम का पाकिस्तान के सामने रिकॉर्ड शानदार है. भारतीय टीम दो बार एश‍िया कप 2018 में पाकिस्तान के ख‍िलाफ वनडे खेली, दोनों ही बार जीत मिली है.  चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान पांच बार आमने-सामने हुए हैं,

जहां पाकिस्तान भारतीय टीम को तीन बार हराकर बढ़त हासिल किए हुए है. 2004 में इंग्लैंड, 2009 में साउथ अफ्रीका और 2017 में लंदन के द ओवल में हुए फाइनल में पाकिस्तानी टीम जीती थी. 

वनडे में दोनों देशों के बीच कुल 135 वनडे खेले हैं. 57 बार भारत और 73 बार पाकिस्तान जीता. 5 मैचों का र‍िजल्ट नहीं निकल पाया. 

वनडे क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान H2H 
कुल मैच 135    
भारत जीता 57    
पाकिस्तान जीता 73    
टाई 0    
बेनतीजा 5

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान H2H 
कुल मैच 5    
भारत जीता 2     
पाकिस्तान जीता 3    
टाई 0    
बेनतीजा 0

 

Live TV

Advertisement
Advertisement