आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत इस महीने की 19 तारीख से हो रही है. इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान के तीन शहरों (कराची, रावलपिंडी और लाहौर) और दुबई में खेले जाएंगे. चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़े झटके लगे हैं.
कप्तान कमिंस भी चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर
कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. कमिंस टखने की समस्या से उबर नहीं पाए हैं. कमिंस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान भी इस समस्या से परेशान रहे थे. जबकि हेजलवुड को कूल्हे की समस्या हो गई है. हेजलवुड को इससे पहले पिंडली और कूल्हे में स्ट्रेन आ गया था. कमिंस और हेजलवुड मैदान में वापसी से पहले रिहैबिलिटेशन प्रोसेस से गुजरेंगे.
पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के बाहर होने का ये मतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को अब चैम्पियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में चार बदलाव करने होंगे. मिचेल मार्श इंजरी के चलते पहले ही बाहर हो चुके हैं. जबकि मार्कस स्टोइनिस ने अचानक ही वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था.
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हेजलवुड की सटीक सटीकता और नियंत्रण की कमी खलेगी, वहीं पैट कमिंस की अनुपस्थिति का मतलब होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक शानदार कप्तान, बेहतरीन गेंदबाज और उपयोगी बल्लेबाज की कमी खलेगी. हेजलवुड और कमिंस ने मिलकर वनडे क्रिकेट में कुल 281 विकेट लिए हैं. 2023 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में कमिंस ने ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाली थी.
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम: एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, एरॉन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. इन 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. चैम्पियंस ट्रॉफी के सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे. जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे