कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारत की वनडे और टी20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर विवादित बयान दिया था. शमा ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को टैग करते हुए उनके हेल्थ को लेकर कुछ बातें की थीं, जिसे लेकर बवाल मच गया. हालांकि शमा ने बाद में अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था, लेकिन तब तक मामला काफी तूल पकड़ चुका था.
BCCI ने की शमा के बयान की आलोचना
अब इस पूरे मामले में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की भी एंट्री हो गई है. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने शमा मोहम्मद के बयान की आलोचना की है. सैकिया ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे कप्तान पर इस तरह की टिप्पणी ऐसे व्यक्ति से आई है, जो एक जिम्मेदार पद पर हैं. इस समय भारत एक आईसीसी टूर्नामेंट में भाग ले रहा है और टीम सेमीफाइनल खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है.'
शमा मोहम्मद ने ट्वीट डिलीट करने के बाद स्पष्टीकरण भी दिया था. शमा ने कहा था, 'यह एक खिलाड़ी की फिटनेस को लेकर जेनेरिक ट्वीट था. यह बॉडी शेमिंग नहीं थी. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि एक खिलाड़ी को फिट रहना चाहिए. मुझे लगा कि उनका वजन थोड़ा अधिक है. इसलिए मैंने बस इसे लेकर ट्वीट किया. मुझ पर बिना किसी कारण हमला किया गया है. जब मैं दूसरे कप्तानों से रोहित शर्मा की तुलना करूं तो मैं ऐसा कहूंगी. मेरे पास कहने का अधिकार है. कहने में क्या गलत है? यह लोकतंत्र है.'
शमा मोहम्मद की टिप्पणी न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा के 17 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट होने के बाद आई थी. कांग्रेस नेता की टिप्पणी की भारतीय जनता पार्टी ने निंदा की थी. भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी पर रोहित शर्मा की 'बॉडी शेमिंग' करने का आरोप लगाया था.
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने X पर लिखा था, 'जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं, वे रोहित शर्मा की कप्तानी को अप्रभावी बता रहे हैं. मुझे लगता है कि दिल्ली में 6 बार शून्य पर आउट होना और 90 बार चुनाव हारना प्रभावशाली है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप जीतना प्रभावशाली नहीं है. वैसे रोहित का कप्तान के तौर पर शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है.'
सेमीफाइनल में भारत की ऑस्ट्रेलिया से टक्कर
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से पराजित किया. फिर उसने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को भी छह विकेट से मात दी. अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर ग्रुप-ए में टॉप पोजीशन हासिल की. अब सेमीफाइनल में भारत का सामना 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से होगा.