आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के मैच नंबर-10 में आज (28 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया का सामना अफगानिस्तान से है. ग्रुप-बी का यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में है. मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 273 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 12.5 ओवरों में एक विकेट पर 109 रन बनाए हैं. फिलहाल बारिश के चलते खेल रुका हुआ है.
बता दें कि इस मैच का नतीजा निकलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई पारी में 20 ओवर्स होने अनिवार्य हैं. ऐसे में मुकाबला बारिश के चलते धुल भी सकता है. यदि यह मुकाबला बारिश के कारण धुल हो जाता है तो इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को फायदा होगा.
मैच धुलने की स्थिति में ऑस्ट्रेलिया के चार अंक हो जाएंगे और वो सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी. जबकि अफगानिस्तान के 3 ही अंक होंगे. ऐसे में अफगानिस्तान की टीम तभी सेमीफाइनल में पहुंचेगी, जब इंग्लिश टीम शनिवार को साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हराए. तब अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के 3-3 अंक होंगे और नेट-रनरेट के आधार पर सेमीफाइनलिस्ट का फैसला होगा.
बता दें कि साउथ अफ्रीका का नेट-रनरेट (+2.140) इस टूर्नामेंट में सभी टीमों में सर्वश्रेष्ठ है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला धुलने पर अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो जाएगी. यदि अफगानी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला हारती है तो वह सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर हो जाएगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ साउथ अफ्रीका भी सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगा.
चैम्पियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप-बी में रखा गया है. साउथ अफ्रीका के दो मैचों में 3 अंक हैं और वो फिलहाल पहले नंबर पर है. साउथ अफ्रीका ने एक मैच में जीत हासिल की, जबकि ऑस्ट्रेलिया संग उसका मुकाबला बेनतीजा रहा. ऑस्ट्रेलिया टीम के भी दो मैचों में 3 अंक हैं, लेकिन उसका नेट रनरेट (0.475) साउथ अफ्रीका से कम है. तीसरे नंबर पर मौजूद अफगानिस्तान की टीम के 2 मैचों में 2 अंक हैं और उसका नेट रेट (-0.990) है. चौथे नंबर पर अंग्रेजी टीम है, जिसका खाता नहीं खुला है और वो सेमीफाइनल की रेस से आउट हो चुकी है.
इस मुकाबले के लिए अफगानिस्तान की टीम वही प्लेइंग-11 उतार सकती है, जिसने उसे इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में जीत दिलाई थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में भी बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है. हालांकि कंगारू टीम तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन की जगह ऑलराउंडर सीन एबॉट को खिलाने पर विचार कर सकती है.
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन.