Pakistan to Loss Champions Trophy Hosting Rights: पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अब ज्यादा समय नहीं बचा है. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा. यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत हो रहा है. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. जबकि बाकी मुकाबले पाकिस्तान के तीन स्टेडियम में होने हैं.
मगर एक ओर जहां टूर्नामेंट सिर पर आ गया है, वहीं दूसरी ओर खबर सामने आ रही है कि अभी भी पाकिस्तान में तीनों स्टेडियम में काम चल रहा है. यानी तीनों स्टेडियम पूरी तरह तैयार नहीं हैं. इस बात से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) भी खफा नजर आ रहा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो यदि तय समय तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) तीनों स्टेडियम तैयार करके नहीं दे पाता है, तो टूर्नामेंट को पूरी तरह शिफ्ट कर दिया जाएगा. इसका मजबूत दावेदार UAE है, जहां यह टूर्नामेंट कराया जा सकता है. दूसरी ओर पीसीबी का मानना है कि स्टेडियम तैयार हैं, बस काम अपने आखिरी पड़ाव पर है.
लाहौर-कराची में होगी ट्राई-सीरीज?
PCB के आत्मविश्वास का अंदाज इस बात से लग सकता है कि वो चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले लाहौर और कराची में एक ट्राई-सीरीज भी कराना चाहता है. टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तानी टीम को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्राई-सीरीज खेलनी है. यह सीरीज मुल्तान में शेड्यूल है.
मगर पीसीबी ने इस सीरीज को लाहौर और कराची में शिफ्ट करने का फैसला किया है. वो यह फैसला लेकर फैन्स और क्रिकेट जगत को आश्वस्त करना चाहता है. फिलहाल, यह सीरीज अभी मुल्तान में ही शेड्यूल है. रीशेड्यूल होने की आधिकारिक घोषणा के बाद इसकी अधिक जानकारी सामने आएगी.
गद्दाफी स्टेडियम में अब भी काम जारी है
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की क्षमता 35 हजार दर्शकों की गई है. पूरे स्टेडियम में नई कुर्सियां लगाई गई हैं. 480 LED लाइट्स लगाए गए हैं. अगले हफ्ते तक दो डिजिटल रीप्ले स्क्रीन्स भी लग जाएंगे. पीसीबी के मुताबिक, यह स्टेडियम जनवरी के आखिरी हफ्ते तक तैयार हो जाएगा.
बता दें कि पाकिस्तान को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए तीनों स्टेडियम 25 जनवरी तक तैयार करके ICC को सौंपने हैं. यदि इस काम में देरी होती है, तो टूर्नामेंट शिफ्ट करने पर विचार किया जा सकता है. यह पाकिस्तान को एक तगड़ा झटका होगा.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे