न्यूजीलैंड को ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड की टीम फाइनल मैच में 252 रनों का टारगेट सेट कर पाई, जिसे रोहित ब्रिगेड ने छह गेंद बाकी रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस हार के चलते कीवी टीम का दूसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया.
भारतीय टीम ने लिया पुराना बदला
साल 2000 ने न्यूजीलैंड ने चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल भारतीय टीम का दिल तोड़ दिया था. तब कीवी टीम ने केन्या की राजधानी नैरोबी में खेले गए फाइनल में भारतीय टीम को 4 विकेट से पराजित किया था. अब भारतीय टीम ने उस 25 साल पुरानी हार का सूद समेत बदला ले लिया है.
मिचेल सेंटनर की अगुवाई में न्यूजीलैंड की टीम को टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ पहले ग्रुप मैच और अब फाइनल में हार मिली. न्यूजीलैंड की टीम चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 तो नहीं जीत पाई, लेकिन उसके खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कीवी खिलाड़ी सबसे आगे रहे.
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन रचिन रवींद्र के बल्ले से निकले. रवींद्र ने पांच मैचों में 65.75 की औसत से 263 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल रहे. रवींद्र ने फाइनल में भी 37 रनों की पारी खेलकर न्यूजीलैंड को अच्छा स्टार्ट दिया था. रवींद्र ने गेंदबाजी में भी कमाल किया और तीन विकेट चटकाए. ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए रवींद्र को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया.
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट कीवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने झटके. हेनरी ने चार मैचों में 16.70 के एवरेज से 10 विकेट लिए थे. भारतीय टीम के लिए ये अच्छी बात रही कि हेनरी कंधे में लगी चोट के कारण फाइनल मैच में नहीं खेल पाए. हेनरी ने भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में पांच विकेट लिए थे. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका ना खेलना कीवियों के लिए कितना बड़ा सेटबैक था. टूर्नामेंट में टॉप पांच विकेट-टेकर्स में तीन तो न्यूजीलैंड के ही रहे.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन
1. रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड)- 4 मैच, 263 रन, औसत 65.75
2. श्रेयस अय्यर (भारत)- 5 मैच, 243 रन, औसत 48.60
3. बेन डकेट (इंग्लैंड)- 3 मैच, 227 रन, औसत 75.66
4. जो रूट (इंग्लैंड)- 3 मैच, 225 रन, औसत 75.00
5. विराट कोहली (भारत)- 5 मैच, 218 रन, औसत 54.50
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा विकेट
1. मैट हेनरी (न्यूजीलैंड)- 4 मैच, 10 विकेट, औसत 16.70
2. वरुण चक्रवर्ती (भारत)- 3 मैच, 9 विकेट, औसत 15.11
3. मोहम्मद शमी (भारत)- 5 मैच, 9 विकेट, औसत 25.88
4. मिचेल सेंटनर (न्यूजीलैंड)- 5 मैच, 9 विकेट, औसत 26.66
5. माइकल ब्रेसवेल (न्यूजीलैंड)- 5 मैच, 8 विकेट, औसत 25.12