Team India Predicted Squad For Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने में अब कुछ ही वक्त बचा है. अबकी बार यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान और दुबई में खेला जाना है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगा. भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम सेलेक्शन पर नजरें
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टीम घोषित करने की डेडलाइन 12 जनवरी (रविवार) रखी है. यानी इस डेट तक में सभी 8 देशों को अपनी-अपनी टीमें चुन लेनी हैं. भारतीय फैन्स को भी अपनी टीम के चुने जाने का बेसब्री से इंतजार है. भारतीय चयनकर्ता तो टीम चुनेंगे ही, उससे पहले हम आपको बताते हैं कि कौन से वे खिलाड़ी हैं, जिन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने का मौका मिल सकता है.
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी. वहीं शुभमन गिल और पूर्व कप्तान विराट कोहली स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल हो सकते हैं. यशस्वी जायसवाल भी चयन के दावेदार हैं, मगर वनडे क्रिकेट में शुभमन का रिकॉर्ड शानदार हैं. ऐसे में यशस्वी को निराशा हाथ लग सकती है. श्रेयस अय्यर की भी टीम में जगह तय लग रही है, जो घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म दिखा रहे हैं.
नीतीश को मिल सकता है अच्छे प्रदर्शन का इनाम
वहीं विकेटकीपर बल्लेबाजों के तौर पर केएल राहुल और ऋषभ पंत को स्क्वॉड में जगह मिलने की संभावना है. राहुल-पंत के टीम में होने के चलते संजू सैमसन को निराशा हाथ लग सकती है. हार्दिक पंड्या की भूमिका चैम्पियंस ट्रॉफी में काफी अहम रहने वाली है. हार्दिक बल्ले से तो शानदार खेल दिखाना चाहेंगे ही, वहीं गेंदबाजी में भी इस स्टार ऑलराउंडर से दमदार खेल की उम्मीद रहेगी. ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम में जगह मिलने की संभावना है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गेंद और बल्ले से दमदार खेल दिखाया.
कुलदीप यादव फिट हुए तो टीम में एंट्री तय!
स्पिन डिपार्टमेंट में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा शामिल हो सकते हैं. जडेजा-अक्षर काफी उपयोगी बल्लेबाज भी हैं. इसके अलावा कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को भी टीम जगह मिल सकती है. हालांकि कुलदीप यादव ने हाल ही में सर्जरी कराई थी और वो रिहैब से गुजर रहे हैं. कुलदीप ने बॉलिंग शुरू कर दी है और उनके चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए फिट हो जाने की उम्मीद है. कुलदीप फिट नहीं होते हैं तो लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई की एंट्री हो सकती है.
अर्शदीप सिंह और शमी को भी मिलेगा मौका?
वहीं फास्ट बॉलिंग यूनिट में चार स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है. सिडनी टेस्ट के दौरान इंजर्ड हुए जसप्रीत बुमराह के फिट हो जाने की पूरी उम्मीद है. जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इस मेगा टूर्नामेंट में खेलते दिख सकते हैं. शमी ने विजय हजारे ट्रॉफी में फिटनेस साबित कर दी है. इसके अलावा अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज भी टीम इंडिया के साथ दुबई की फ्लाइट पकड़ सकते हैं. चूंकि अर्शदीप बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, ऐसे में उनके रहने से आक्रमण में विविधता आएगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
ये खिलाड़ी भी सेलेक्शन के दावेदार: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, प्रसिद्ध कृष्णा, रियान पराग, हर्षित राणा.
बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. पहला सेमीफाइनल दुबई, जबकि दूसरा लाहौर में होगा. इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी के ये सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे. जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी. यदि भारतीय टीम क्वालिफाई करती है, तो फाइनल भी दुबई में होगा. वरना खिताबी मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. सेमीफाइनल और फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. बताया गया है कि दोनों सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को होंगे. पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा. एक सेमीफाइनल समेत 10 मुकाबले पाकिस्तान के 3 वेन्यू पर होंगे. यह तीनों वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी हैं.
चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप
ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड
चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे