scorecardresearch
 

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका.... सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी टीम इंडिया? आज होगा फैसला

चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारतीय टीम किससे भिड़ेगी, ये अब तक क्लियर नहीं हुआ है. आज न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के बाद पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में परिणाम चाहे जो भी रहे, भारत दुबई में ही 4 मार्च को पहला सेमीफाइनल खेलेगा.

Advertisement
X
Team India
Team India

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला आज (2 मार्च) न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने जा रही है. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से होगा. टीम इंडिया लगातार दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 6 विकेट से पराजित किया था. फिर भारतीय टीम ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भी 6 विकेट से जीत हासिल की थी.

Advertisement

भारतीय टीम सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी?

ग्रुप-ए से भारत के अलावा न्यूजीलैंड भी लगातार दो जीत के साथ अंतिम- चार में एंट्री कर चुका है. उधर ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया. हालांकि भारतीय टीम सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी, ये अब तक क्लियर नहीं हुआ है. आज के मुकाबले के बाद पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. यदि भारतीय टीम न्यूजीलैंड से मुकाबला जीतती है तो वह अपने ग्रुप में टॉप पर रहेगी. ऐसे में उसका सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा, जो ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहा.

यदि भारतीय टीम न्यूजीलैंड से मुकाबला हारती है तो वो सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी. वहीं न्यूजीलैंड दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. साउथ अफ्रीका अपने ग्रुप में पहले नंबर पर रहा था. यदि भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला धुल जाता है तो भी भारतीय टीम सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से ही भिड़ेगी.

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में परिणाम चाहे जो भी रहे, भारत दुबई में ही 4 मार्च (मंगलवार) को पहला सेमीफाइनल खेलेगा. वहीं न्यूजीलैंड की टीम 5 मार्च (बुधवार) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दूसरा सेमीफाइनल खेलेगी. आईसीसी के नियमानुसार ग्रुप-ए में पहले नंबर पर रहने वाली टीम को ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से सेमीफाइनल खेलना होता है. वहीं ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम ग्रुप-बी की टॉपर टीम से भिड़ना पड़ता है.

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-ए में भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान को रखा गया है. न्यूजीलैंड की टीम इस ग्रुप में दो मैचों में दो जीत के साथ पहले नंबर पर है. कीवी टीम का नेट रनरेट 0.863 है. उधर, भारतीय टीम इस समय दो मैचों में दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत के 4 अंक हैं और उसका नेट रनरेट 0.647 है. भारत तभी इस ग्रुप में टॉप पर रह सकता है, जब वो न्यूजीलैंड को हराए. इस ग्रुप में बांग्लादेश तीसरे, जबकि पाकिस्तान चौथे नंबर पर रहा.

Points Table
ग्रुप-ए की अंकतालिका

वहीं ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें शामिल रहीं. साउथ अफ्रीका के तीन मैचों में 5 अंक रहे और उसने पहला स्थान हासिल किया. साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान और इंग्लैंड के विरुद्ध जीत हासिल की, जबकि ऑस्ट्रेलिया संग उसका मुकाबला बेनतीजा रहा. दूसरे नंबर पर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के भी 3 मैचों में 4 अंक रहे. जबकि तीसरे नंबर पर रहने वाली अफगानिस्तान की टीम को 3 मैचों में 3 अंक हासिल हुए. इस ग्रुप में चौथे नंबर पर इंग्लिश टीम रही, जिसका खाता तक नहीं खुला.

Advertisement
Points Table
ग्रुप-बी की अंकतालिका

चैम्पियंस ट्रॉफी के बाकी बचे मुकाबले:
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, भारत vs ऑस्ट्रेलिया/साउथ अफ्रीका दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया/साउथ अफ्रीका, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

Live TV

Advertisement
Advertisement