scorecardresearch
 

Team India Squad For Champions Trophy: 3 पेसर और 4 'स्पिनर'... टीम इंडिया को भारी ना पड़ जाए ये कॉम्बिनेशन, मोहम्मद सिराज की खलेगी कमी?

Team India Champions Trophy 2025: भारतीय टीम ने एशियाई कंडीशन्स को देखते हुए अपना स्पिन डिपार्टमेंट तो मजबूत कर लिया, लेकिन उसका पेस अटैक थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस सवालों के घेरे में हैं. ऐसे में सिराज का ना चुना जाना काफी शॉकिंग है.

Advertisement
X
Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

Team India Squad For Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 18 जनवरी (शनिवार) को किया गया था. रोहित शर्मा 19 फरवरी से शुरू हो रही इस चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के कप्तान होंगे, वहीं शुभमन गिल को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की लगभग 14 महीने बाद वनडे टीम की वापसी हुई है. जबकि यशस्वी जायसवाल को भी पहली बार ओडीआई टीम में सेलेक्ट किया गया है.

Advertisement

भारतीय टीम ने खेला 4 'स्पिनर' वाला दांव

हालांकि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया, जो काफी शॉकिंग रहा. सिराज वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा थे. वो लगातार भारतीय टीम के ओडीआई सेटअप में बने हुए थे. ऐसे में यह हैरान करने वाला फैसला रहा. मोहम्मद सिराज को टीम में लेने की बजाय चयनकर्ताओं ने स्पिन डिपार्टमेंट को और मजबूत किया है.

देखा जाए तो 15 सदस्यीय टीम में केवल तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज हैं, जबकि चार स्पिनर शामिल हैं. इन चार में से तीन (रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल) को बैटिंग का भी खासा अनुभव है. हालांकि इन चार में से शायद दो ही एक साथ खेलते दिख सकते हैं. जडेजा और अक्षर में से कोई एक ही प्लेइंग-11 में जगह बना सकेगा क्योंकि दोनों एक ही तरह के गेंदबाज हैं. जबकि कुलदीप यादव के रहते सुंदर का भी प्लेइंग-11 में जगह बनाना मुश्किल लग रहा है.

Advertisement

भारतीय टीम ने एशियाई कंडीशन्स को देखते हुए अपना स्पिन डिपार्टमेंट तो मजबूत कर लिया, लेकिन उसका पेस अटैक कमजोर नजर आ रहा है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस सवालों के घेरे में हैं, जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को सिर्फ 8 वनडे मैचों का अनुभव है. उधर मोहम्मद शमी काफी लंबे समय बाद टीम में लौटे हैं, ऐसे में उनकी फॉर्म कैसी रहेगी ये समय बताएगा. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी मीडियम पेस बॉलिंग करते हैं, लेकिन वो गेंदबाजी में पूरे 10 ओवर कर पाएंगे या नहीं, ये देखने वाली बात होगी.

सिराज को लेकर रोहित ने दी थी सफाई

मोहम्मद सिराज को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था, 'सिराज जब नई गेंद से गेंदबाजी नहीं कर रहे होते हैं तो उनकी प्रभावशीलता कम हो जाती है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. लेकिन हमारे पास ऐसे खिलाड़ी को चुनने का कोई विकल्प नहीं था, जो एक निश्चित भूमिका निभा सके. मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो नई गेंद से गेंदबाजी कर सकते हैं. मिडिल ओवर्स में गेंदबाजी कर सकते हैं और बैकएंड पर गेंदबाजी कर सकते हैं. इन तीन तेज गेंदबाजों के रहने से लगता है कि हम ऐसा कर सकते हैं.'

Advertisement

वनडे में शानदार रहा सिराज का प्रदर्शन

मोहम्मद सिराज ने साल 2023 से अब तक 28 ओडीआई मैचों में 47 विकेट लिए हैं. इनमें से 14 विकेट तो उन्होंने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में लिए. देखा जाए तो साल 2022 से अब तक किसी भी तेज गेंदबाज ने ओडीआई में सिराज (71) से अधिक विकेट नहीं लिए हैं. सिराज ओवरऑल लिस्ट (2022 से) में भी केवल एडम जाम्पा (83) और संदीप लामिछाने (80) से पीछे हैं, जो स्पिनर्स हैं. सिराज आईसीसी की वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में फिलहाल आठवें स्थान पर हैं, जो इस फॉर्मेट में उनके शानदार प्रदर्शन को दर्शाता है.

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. इन टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं, जिसमें बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. पहला सेमीफाइनल दुबई, जबकि दूसरा लाहौर में होगा. इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

Live TV

Advertisement
Advertisement