scorecardresearch
 

Team India Squad For Champions Trophy: सिराज OUT, यशस्वी को चांस, सुंदर की सरप्राइज एंट्री... चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम सेलेक्शन की 5 बड़ी बातें

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिली है. सिराज के ना होने से भारतीय टीम का पेस अटैक फिलहाल कमजोर नजर आ रहा है. अगर बुमराह पूरी तरह फिट हो जाते हैं, जबकि शमी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान लय हासिल कर लेते हैं तब तो ठीक है...

Advertisement
X
Yashasvi Jaiswal (Photo- PTI)
Yashasvi Jaiswal (Photo- PTI)

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 18 जनवरी (शनिवार) को कर दिया गया. मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम का ऐलान किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे. चैम्पियंस ट्रॉफी इस बार 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान की मेजबानी में होनी है. इसके मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (रावलपिंडी, कराची और लाहौर) एवं दुबई में खेले जाएंगे. चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है.

Advertisement

सिराज का बाहर होना चौंकाने वाला

सेलेक्शन की सबसे बड़ी बात तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चैम्पियंस ट्रॉफी टीम से बाहर करना रहा है. सिराज वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा थे. वो लगातार भारतीय टीम के ओडीआई सेटअप में बने हुए थे. ऐसे में यह हैरान करने वाला फैसला रहा. तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की फिटनेस सवालों के घेरे में हैं, जबकि अर्शदीप सिंह को सिर्फ 8 वनडे मैचों का अनुभव है. सिराज के ना होने से भारतीय टीम का पेस अटैक फिलहाल कमजोर नजर आ रहा है. अगर बुमराह पूरी तरह फिट हो जाते हैं, जबकि शमी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान लय हासिल कर लेते हैं तब तो ठीक है. अन्यथा भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ जाएंगी.

गिल को भी मिली ये खुशखबरी

Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. वही शुभमन गिल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. शुभमन पिछले साल श्रीलंका दौरे पर भी वनडे और टी20 टीम के कप्तान उप-कप्तान बनाए गए थे. शुभमन को उप-कप्तान बनाकर चयनकर्ताओं ने ये संदेश दिया है कि वो भविष्य की ओर देख रहे हैं. हार्दिक पंड्या भी इस रोल के लिए दावेदार थे, लेकिन उन्हें फिर निराशा हाथ लगी. जसप्रीत बुमराह की फिटनेस सवालों के घेरे में हैं, जिसके चलते उप-कप्तानी की दौड़ में वो पिछड़ गए.

gill
यशस्वी और शुभमन, फोटो: Getty Images

यशस्वी को मिला बिग चांस

हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर यशस्वी जायसवाल को भी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है. यशस्वी को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है. यानी उन्होंने अब तक एक भी ओडीआई मुकाबला नहीं खेला है. अब वो इस मौके को भुनाने का पूरा प्रयास करेंगे. हालांकि रोहित शर्मा और शुभमन गिल के होते हुए उनके लिए प्लेइंग-11 में जगह बन पाना मुश्किल लग रहा है.

सुंदर की सरप्राइज एंट्री

दाएं हाथ के ऑफ-स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को भी स्क्वॉड में चुना गया है. हालांकि उनका प्लेइंग-11 में जगह बनाना मुश्किल लग रहा है. सुंदर को शायद इसलिए टीम में जगह मिली है कि वो बाएं हाथ के उपयोगी बल्लेबाज हैं. यानी वो बैटिंग के दौरान लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. वैसे सुंदर के पास वनडे क्रिकेट का उतना अनुभव नहीं है और उन्होंने भारत के लिए इस फॉर्मेट में सिर्फ 22 मुकाबले खेले हैं.

Advertisement

14 महीने बाद शमी ODI टीम में

सेलेक्शन की एक बड़ी बात अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वनडे टीम में भी वापसी रही. शमी 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद एक्शन से दूर थे. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है. शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद सर्जरी कराई थी. शमी बाएं घुटने में सूजन के कारण हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाने से चूक गए थे.

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. पहला सेमीफाइनल दुबई, जबकि दूसरा लाहौर में होगा. इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी.

Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप

ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश

ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची

20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई

21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची

22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर

23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई

24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी

25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी

26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर

27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी

28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर

1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची

2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई

4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई

5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर

9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)

10 मार्च- रिजर्व डे

Live TV

Advertisement
Advertisement