scorecardresearch
 

Varun Chakravarthy: मिस्ट्री गेंदों के माहिर वरुण चक्रवर्ती... क्या है उनका 'मैजिक पार्ट'? हरभजन सिंह ने किया डिकोड

न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग-11 में वरुण चक्रवर्ती की सरप्राइज एंट्री हुई. हेड कोच गौतम गंभीर का ये फैसला 'मास्टर स्ट्रोक' साबित हुआ. वरुण ने कुछ साल पहले यह खुद ही दावा क‍िया था कि वह 7 तरह से गेंद फेंक सकते हैं.

Advertisement
X
Varun Chakravarthy  (Courtesy: AP)
Varun Chakravarthy (Courtesy: AP)

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2O25 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 42 रन देकर पांच विकेट झटके. वरुण की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत हासिल की. भारतीय टीम लगातार तीन जीत के चलते अपने ग्रुप में टॉप पर रही. अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला 4 मार्च (मंगलवार) को ऑस्ट्रेलिया से होगा.

Advertisement

कहर बरपा रहीं वरुण की मिस्ट्री गेंदें...

वरुण चक्रवर्ती शुरुआती दो मैचों में प्लेइंग-11 से बाहर रहे थे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी प्लेइंग-11 में सरप्राइज एंट्री हुई. हेड कोच गौतम गंभीर का ये फैसला 'मास्टर स्ट्रोक' साबित हुआ. वैसे भी वरुण हेड कोच गंभीर के पसंदीदा स्पिनर माने जाते हैं. इसकी एक बड़ी वजह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) कनेक्शन है. जैसे ही गंभीर टीम इंड‍िया के हेड कोच बने, वरुण की भी टीम इंड‍िया में करीब 3 साल बाद अक्टूबर 2024 में वापसी हुई थी. फिर उन्होंने वापसी के बाद से शानदार प्रदर्शन किया है.

वरुण चक्रवर्ती की आईपीएल में एंट्री ही मिस्ट्री गेंदबाजी के चलते हुई थी. वरुण ने कुछ साल पहले यह खुद ही दावा क‍िया था कि वह 7 तरह से गेंद फेंक सकते हैं. इनमें ऑफब्रेक, लेगब्रेक, गुगली, कैरम बॉल, फ्लिपर, टॉपस्पिन, पैर की उंगलियों पर यॉर्कर शामिल है. उनका दावा सही भी साबित हो रहा है और बल्लेबाज उनकी गेंदों को पढ़ पाने में असफल हो रहे हैं.

Advertisement

अब टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री गेंदबाजी को डिकोड किया है. भज्जी का मानना है कि वरुण जिस लेंथ की बॉल करते हैं, उसे पढ़ने की कोशिश में बल्लेबाज गलती कर रहे हैं. हरभजन ने कहा कि वरुण आत्मविश्वास से भरे गेंदबाज हैं. हरभजन ने उम्मीद जताई कि वरुण चैम्पियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'

हरभजन सिंह ने इंडिया टुडे से कहा, 'मैजिक पार्ट यह है कि उन्होंने बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है. यह नंबर एक बात है. दूसरी बात यह है कि बल्लेबाज उनके बारे में ज्यादा नहीं जानते कि वे कैसी बॉल करेंगे. उनकी बांह की गति काफी तेज है और बल्लेबाज उनके हाथ को नहीं देखते कि गेंद किस तरफ घूम रही है. बल्लेबाज गेंद के पिच होने के बाद उसे पढ़ने की कोशिश करते हैं, जो कि बहुत मुश्किल काम है. आपको हाथ देखना होगा, स्पिनर कैसी गेंदबाजी कर रहे हैं और गेंद आपकी तरफ किस तरह से आ रही है. बजाय इसके कि आप गेंद की लेंथ को पढ़ें.'

हरभजन सिंह ने आगे कहा, 'न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने गलती की और उन्होंने वरुण के हाथ को नहीं देखा. वह उन गेंदबाजों में से एक हैं, जो आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बहुत सारे विकेट लिए हैं. इस मुकाबले में जीतते हुए और उन्हें भारत की सफलता में योगदान करते हुए देखना अच्छा लगा. मुझे उम्मीद है कि वह सेमीफाइनल और फाइनल में भी अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.'

Advertisement

वरुण का ऐसा है इंटरनेशनल रिकॉर्ड

33 साल के वरुण चक्रवर्ती ने अब तक 18 टी20 इंटरनेशनल में 33 विकेट झटके हैं. जबकि दो ओडीआई मैचों में उनके नाम पर 6 विकेट दर्ज हैं. वरुण ने अपने करियर में सिर्फ एक फर्स्ट क्लास मैच खेला है, जिसमें उन्होंने एक विकेट लिया. वरुण व्हाइट बॉल क्रिकेट के मास्टर माने जाते हैं, ज‍िसकी बानगी उनके आंकड़े हैं. उन्होंने 25 ल‍िस्ट ए मुकाबलों में 65 विकेट झटके हैं. 106 टी20 मुकाबलों में उनके नाम 138 विकेट हैं. आईपीएल के 71 मुकाबलों में वरुण ने 83 विकेट लिए हैं.  

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैम्पियन बनाने में वरुण चक्रवर्ती का अहम रोल रहा. आईपीएल 2024 में वरुण ने 15 मैचों में 21 विकेट झटके थे. वरुण का जन्म कर्नाटक के बीदर में हुआ. वह घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की ओर से खेलते हैं. वरुण चर्चा में तब आए, जब उन्हें आईपीएल 2019 से पहले नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने 8.4 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा था.

वरुण चक्रवर्ती का स्थानीय तमिलनाडु टी20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा था, जिसने तब पंजाब फ्रेंचाइची के कप्तान रव‍िचंद्रन अश्विन को प्रभावित किया था. वरुण के पास कई तरह के वैर‍िएशन्स हैं. उन्हें 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने स्पिन गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने के लिए चुना था. उन्होंने निराश नहीं किया और 2020 के आईपीएल सीजन में 20.94 की औसत से 17 विकेट लिए. तब से वो छाए हुए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement