आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने ऐसा फैसला लिया, जिसने फैन्स को हैरान कर दिया. स्मिथ ने वनडे इंटरनेशनल (ODI) से अचानक संन्यास ले लिया. स्मिथ का वनडे इंटरनेशनल में रिकॉर्ड शानदार रहा है और उम्मीद की जा रही थी कि वो 2027 के ओडीआई वर्ल्ड कप तक तो जरूर खेलेंगे.
स्मिथ का सपना ओलंपिक खेलना...
स्टीव स्मिथ ने रिटायरमेंट की घोषणा के दौरान स्पष्ट किया कि वो टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल खेलते रहेंगे. टेस्ट में तो स्मिथ का प्रदर्शन सुपर रहा है, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने कुछ खास नहीं किया है. ऐसे में स्मिथ टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेते तो उतना शॉकिंग नहीं होता. लेकिन स्मिथ की निगाहें लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 पर हैं, जिसमें वो ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना चाहते हैं. स्मिथ तब तक 39 साल के हो जाएंगे, ऐसे में सबकुछ उनके फॉर्म पर डिपेंड करेगा.
स्टीव स्मिथ ने इस साल जनवरी में बिग बैश लीग में शतकीय पारी खेलने के बाद कहा था, 'मैं ओलंपिक खेलना चाहता हूं, मुझे लगता है कि यह काफी कूल होगा. आप देखेंगे कि मैं लंबे फॉर्मेट के क्रिकेट में कितना आगे जा सकता हूं. लेकिन मैं कुछ समय के लिए शॉर्ट फॉर्मेट क्रिकेट खेलूंगा.'
लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. बता दें कि 128 साल बाद ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की वापसी हो रही है. इससे पहले क्रिकेट केवल एक बार 1900 के पेरिस ओलंपिक में शामिल हुआ था. तब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था. ग्रेट ब्रिटेन गोल्ड और फ्रांस सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहा था. चौंकाने वाली बात यह थी कि ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच उस ओलंपिक में क्रिकेट का सिर्फ एक मैच खेला गया था और उसी मैच को फाइनल घोषित कर दिया गया था.
सचिन-पोटिंग के रिकॉर्ड पर भी स्मिथ की निगाहें
35 साल के स्टीव स्मिथ ने 116 टेस्ट मैचों में 56.74 की औसत से 10271 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 36 शतक और 41 अर्धशतक निगाहें. स्मिथ इस फॉर्मेट अब भी 3-4 साल खेलते हुए दिख सकते हैं, जिसके चलते वो और भी कीर्तिमान बना सकते हैं. स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में रिकी पोंटिंग के 13378 रनों से आगे निकलना चाहेंगे. पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफलतम टेस्ट बल्लेबाज हैं.
स्टीव स्मिथ की निगाहें सचिन तेंदुलकर के 49 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने पर भी होंगी. स्मिथ टेस्ट क्रिकेट को लेकर कहते हैं, 'टेस्ट क्रिकेट अभी भी प्राथमिकता है और मैं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल, सर्दियों में वेस्टइंडीज और फिर घर पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि मै अब भी उस लेवल पर काफी कुछ योगदान दे सकता हूं.'
टी20 इंटरनेशनल में स्टीव स्मिथ ने 67 मैच खेलकर 24.86 के एवरेज से 1094 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल रहे. स्मिथ का टी20I में स्ट्राइक रेट 125.45 रहा है. स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के 170 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 43.28 के एवरेज और 86.96 की स्ट्राइक रेट से 5800 रन बनाए. इसमें 12 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे. स्टीव स्मिथ का ओडीआई में उच्चतम स्कोर 164 रन रहा, जो साल 2016 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था. स्मिथ ने ओडीआई में 28 विकेट भी लिए.
बता दें कि पैट कमिंस के इंजर्ड होने के चलते स्टीव स्मिथ ने चैम्पियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. स्मिथ ने सेमीफाइनल में हार के बाद कहा था कि यह मुश्किल विकेट था और बैटिंग की परिस्थिति आसान नहीं था. स्मिथ का मानना था कि यदि उनकी टीम 280 से ज्यादा रन बनाती, मैच का नतीजा अलग भी हो सकता था.