युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके थे. यशस्वी को प्रोविजनल स्क्वॉड में जगह मिली थी, लेकिन वो फाइनल स्क्वॉड से बाहर कर दिए गए. यशस्वी की जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम में जगह मिली. वैसे यशस्वी को नॉन ट्रैवलिंग सब्स्टीट्यूट की लिस्ट में रखा गया है, जिसमें मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे भी शामिल हैं.
यशस्वी के कोच का छलका दर्द, कही ये बात
यशस्वी जायसवाल के टीम से बाहर होने पर उनके कोच ज्वाला सिंह हैरान हैं. ज्वाला का दर्द छलक पड़ा. ज्वाला ने यशस्वी को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बयान की भी याद दिलाई. वैसे ज्वाला ने उम्मीद जताई कि यशस्वी जरूर आगे चलकर वनडे में भी अच्छा करेंगे. ज्वाला का मानना है कि चयनकर्ताओं के फैसले का सबको सम्मान करना चाहिए.
ज्वाला सिंह ने NDTV से कहा, 'मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन के आधार पर वह चैम्पियंस ट्रॉफी का हिस्सा था. मैंने रोहित शर्मा को कई मौकों पर यह कहते हुए सुना कि यशस्वी अच्छे दिख रहे हैं और इसलिए बिना वनडे खेले भी उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में शामिल कर सकते हैं और ऐसा हुआ भी. लेकिन मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है कि किस वजह से उसका नाम चैम्पियंस ट्रॉफी की फाइनल टीम में शामिल नहीं किया गया.'
ज्वाला सिंह ने आगे कहा, 'हमें सेलेक्टर्स के फैसले को स्वीकार करना होगा कि वे क्या महसूस करते हैं. वे किस तरह के टीम कॉम्बिनेशन की तलाश कर रहे हैं. यह सब ठीक है क्योंकि वह युवा है और भविष्य में बेहतर होगा. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सेलेक्टर्स के फैसलों का सम्मान करना. वे चयनकर्ता हैं और हम सभी को उनका सम्मान करना चाहिए. तब तक उसे दूसरे अवसर की प्रतीक्षा करनी चाहिए जब तक वह कड़ी मेहनत न कर लें और बेहतर न हो जाए.'
ज्वाला सिंह कहते हैं, 'उसने इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया और 15 रन बनाए. वह और भी रन बना सकता था, लेकिन क्रिकेट में कई चुनौतियां होती हैं, कभी-कभी आपको वह नहीं मिलता जिसकी तलाश रहती है. मुझे लगता है कि भारत के लिए वनडे खेलने से वह सभी फॉर्मेट के लिए तैयार हो गया, लेकिन उसके लिए सीखने की उम्र है. मुझे यकीन है कि वह वनडे में भी अच्छा खेलेगा. यह मौके को बर्बाद करने के बारे में नहीं है. यह सब सीखने के बारे में है. असफलता भी आपको बहुत कुछ सिखाती है और वह वनडे में अच्छा प्रदर्शन करेगा. जब उसे अगला मौका मिलेगा तो वह अच्छा खेलेगा.'
रोहित ने यशस्वी को लेकर कही थी ये बात
पिछले महीने जब यशस्वी जायसवाल को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए प्रोविजनल स्क्वॉड में चुना गया था तो रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, 'यशस्वी जायसवाल के 14-15 महीने का रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने लगातार रन बनाए हैं. लेकिन उनके अंदर काबिलियत है. इसी कारण उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया है.
यशस्वी जायसवाल को विदर्भ के खिलाफ रणजी सेमीफाइनल में भाग लेना था, लेकिन वह बाएं टखने में दर्द के चलते भाग नहीं ले पाए. यशस्वी का बाहर होना मुंबई के लिए एक बड़ा झटका है. यशस्वी बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाएंगे, जहां उनके चोट की जांच की जाएगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.
नॉन-ट्रैवलिंग सब्स्टीट्यूट: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे
चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे