scorecardresearch
 

चैंपियंस ट्रॉफी: भारत-PAK सुपरफाइनल में पूरी होगी छक्कों की सेंचुरी

मैच के दौरान दो छक्के लगते ही चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार छक्कों का शतक पूरा हो जाएगा.

Advertisement
X
शिधर धवन
शिधर धवन

चैंपियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल में एक और जहां भारत-पाक के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी, वहीं इस दौरान एक दिलचस्प रिकॉर्ड बनने की पूरी उम्मीद है. मैच के दौरान दो छक्के लगते ही चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार छक्कों का शतक पूरा हो जाएगा. अबतक  चैंपियंस ट्रॉफी के किसी भी संस्करण में छक्कों का शतक नहीं लगा है. इससे पहले 2009 में सर्वाधिक 92 छक्के लगे थे.

Advertisement

चैंपिंयस ट्रॉफी में कब-कब कितने छक्के लगे

2017- 98*

2009- 92

2013- 68

2000- 58

2004- 57

2006- 54

2002- 48

1998- 42

चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक छक्के लगाने की बात करें, तो सौरव गांगुली 17 छक्के लगा कर टॉप पर हैं. उनके साथ टॉप फाइव में क्रिस गेल (15 छक्के), इयोन मॉर्गन (14 छक्के), शेन वॉटसन (12 छक्के) और पॉल कोलिंगवुड (11 छक्के) शामिल हैं. मौजूदा टीम इंडिया में शिखर धवन, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 8-8 छक्के लगाए हैं.

जाना-अनजाना फैक्ट
बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत ने 265/1 रन बनाए. वनडे इतिहास में पहली बार बिना किसी एक्स्ट्रा रन के इतना बड़ा स्कोर बना.

Advertisement
Advertisement