भारत-न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 9 मार्च को चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल होना है. लेकिन इस मुकाबले से पहले भारत के दिग्गज ओपनर रहे सुनील गावस्कर ने रोहित ब्रिगेड को सलाह दी है और कुछ कमियों को सुधारने की बात कही है.
गावस्कर ने कहा- भारत ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं चारों मैच आसानी से जीते भी हैं. लेकिन रोहित शर्मा का फॉर्म थोड़ा गड़बड़ है. रोहित ने चैम्पियंस ट्रॉफी के 4 मुकाबलों में 26 के औसत से 104 रन बनाए हैं. जहां उनका हाइएस्ट स्कोर 41 रहा है.
गावस्कर ने कहा- जब आप सलामी बल्लेबाजों को देखते हैं, तो पाते हैं कि उन्होंने भारतीय टीम को उस तरह की शुरुआत नहीं दी जिसकी उन्हें उम्मीद थी. ऐसा नहीं हुआ है, मुझे लगता है कि वहां कुछ कमी है.
गावस्कर ने इसके साथ ही दूसरी कमी भी बताई. उन्होंने कहा- नई गेंद के साथ पहले 10 ओवरों में विकेट लेना चाह रहे हैं, लेकिन ऐसा भी नहीं हो रहा है.
वहीं गावस्कर ने यह भी कहा- बीच के ओवरों में हमें विकेट नहीं मिले, हालांकि रन नहीं बन रहे थे, इसलिए ये ऐसे एरिया हैं जिनमें आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे, इससे फाइनल जीतने की संभावना उतनी ही बेहतर होगी.
वहीं गावस्कर ने इस दौरान टीम में 4 स्पिनर्स को खिलाने की वकालत की. गावस्कर ने कहा- मुझे लगता है कि इसमें 4 स्पिनर होंगे. ऐसा होना ही चाहिए, अब बदलाव क्यों होगा? चक्रवर्ती के शामिल होने से पता चलता है कि वे कितने प्रभावी हो सकते हैं, इसलिए अब टीम में क्यों बदलाव होना चाहिए.
चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
अब तक चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीमें
साल | विनर | नतीजा |
1998 | साउथ अफ्रीका | वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया |
2000 | न्यूजीलैंड | भारत को 4 विकेट से हराया |
2002 | भारत-श्रीलंका संयुक्त विजेता | मैच बेनतीजा रहा |
2004 | वेस्टइंडीज | इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया |
2006 | ऑस्ट्रेलिया | वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया |
2009 | ऑस्ट्रेलिया | न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया |
2013 | भारत | इंग्लैंड को 5 रनों से हराया |
2017 | पाकिस्तान | भारत को 180 रनों से हराया |