scorecardresearch
 

Champions Trophy Final 2025: 'दुबई की प‍िच से भारत को फायदा...', चैम्प‍ियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले कीवी कप्तान ने छोड़ा जुबानी तीर

Dubai Pitch, IND vs NZ CT 2025: भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैम्प‍ियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबला 9 मार्च को है. इस मैच को लेकर कीवी कप्तान म‍िचेल सेंटनर का बयान आया है. उन्होंने कहा कि भारत को दुबई की प‍िच का ज्यादा आइड‍िया है, लेकिन उनकी टीम संघर्ष को तैयार है.

Advertisement
X
Santner And Rohit Sharma
Santner And Rohit Sharma

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला गया. भारतीय टीम पाकिस्तान सुरक्षा कारणों और सरकार की मंजूरी ना होने के कारण नहीं गई. इसी वजह से भारत ने अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू दुबई में खेले. अब दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को होगा.  

Advertisement

दुबई में भारत के खेलने को लेकर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेल‍िया के कई क्रिकेटर्स का बयान आया. इन सभी ने एक सुर में कहा कि भारत को एक ही वेन्यू पर खेलने का फायदा मिला है. इस पर हाल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि वो दुबई में खेल रहे थे, जो उनका घर नहीं हैं. लेकिन अब चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान का भी दुबई की प‍िच पर बयान आया है. 

न्यूजीलैंड के कप्तान म‍िचेल सेंटनर ने कहा दुबई की धीमी पिच से भारत 'फैम‍िल‍ियर' है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के फाइनल में "संघर्ष" को तैयार है.  9 मार्च को भारत के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले कीवी टीम गुरुवार शाम को दुबई पहुंची.

Advertisement

सेंटनर ने कहा- उन्होंने (भारत) दुबई में अपने सभी खेल खेले हैं और वे उस सतह (Surface) को जानते हैं. जाहिर है, सतह कुछ हद तक तय करेगी कि हम कैसे खेलना चाहते हैं. यह लाहौर में मिली पिच से थोड़ी धीमी हो सकती है. लेकिन हम संघर्ष के लिए तैयार हैं. 

सेंटनर ने कहा कि न्यूजीलैंड ग्रुप राउंड के दौरान भारत के खिलाफ खेलने के अपने अनुभव से कुछ सांत्वना ले सकता है.  भारत ने न्यूजीलैंड को ग्रुप ए के मैच में 44 रनों से हराया था. उन्होंने कहा- हम एक अच्छी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं. मुझे लगता है कि हमने पिछले दिन उनके खिलाफ जो प्रदर्शन (भारत को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया) किया था, उससे बेहतर प्रदर्शन करेंगे. हमने थोड़ा अच्छा प्रदर्शन किया है. उम्मीद है कि यह जारी रहेगा. 

न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल और फाइनल के लिए थोड़े समय में ही पाकिस्तान और दुबई के बीच आना-जाना करना पड़ा. इस पर बाएं हाथ के स्पिनर कप्तान ने कहा कि टीम ने पिछले कुछ दिनों में बिजी शेड्यूल के साथ तालमेल बिठा लिया है. 

सेंटनर ने कहा- यह इस टूर्नामेंट का एक्सपीर‍ियंस है, जहां आपको काफी मूव होना पड़ा. यह सब चैलेंज है. मुझे लगता है कि खिलाड़ी समझते हैं कि यह इन सब खेल का हिस्सा है. जब तक आप खेल के लिए तैयार हैं, तब तक सब ठीक है. 

Advertisement

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के ल‍िए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के ल‍िए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विलियम ओरोर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, ​​जैकब डफी, काइल जैमीसन

 

Live TV

Advertisement
Advertisement