चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला गया. भारतीय टीम पाकिस्तान सुरक्षा कारणों और सरकार की मंजूरी ना होने के कारण नहीं गई. इसी वजह से भारत ने अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू दुबई में खेले. अब दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को होगा.
दुबई में भारत के खेलने को लेकर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर्स का बयान आया. इन सभी ने एक सुर में कहा कि भारत को एक ही वेन्यू पर खेलने का फायदा मिला है. इस पर हाल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि वो दुबई में खेल रहे थे, जो उनका घर नहीं हैं. लेकिन अब चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान का भी दुबई की पिच पर बयान आया है.
Well done to India on qualifying for the #ChampionsTrophy Final to be played on March 9 in Dubai. A great team performance against a quality opponent. pic.twitter.com/vPN56hmOj4
— Jay Shah (@JayShah) March 4, 2025
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने कहा दुबई की धीमी पिच से भारत 'फैमिलियर' है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में "संघर्ष" को तैयार है. 9 मार्च को भारत के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले कीवी टीम गुरुवार शाम को दुबई पहुंची.
सेंटनर ने कहा- उन्होंने (भारत) दुबई में अपने सभी खेल खेले हैं और वे उस सतह (Surface) को जानते हैं. जाहिर है, सतह कुछ हद तक तय करेगी कि हम कैसे खेलना चाहते हैं. यह लाहौर में मिली पिच से थोड़ी धीमी हो सकती है. लेकिन हम संघर्ष के लिए तैयार हैं.
सेंटनर ने कहा कि न्यूजीलैंड ग्रुप राउंड के दौरान भारत के खिलाफ खेलने के अपने अनुभव से कुछ सांत्वना ले सकता है. भारत ने न्यूजीलैंड को ग्रुप ए के मैच में 44 रनों से हराया था. उन्होंने कहा- हम एक अच्छी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं. मुझे लगता है कि हमने पिछले दिन उनके खिलाफ जो प्रदर्शन (भारत को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया) किया था, उससे बेहतर प्रदर्शन करेंगे. हमने थोड़ा अच्छा प्रदर्शन किया है. उम्मीद है कि यह जारी रहेगा.
न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल और फाइनल के लिए थोड़े समय में ही पाकिस्तान और दुबई के बीच आना-जाना करना पड़ा. इस पर बाएं हाथ के स्पिनर कप्तान ने कहा कि टीम ने पिछले कुछ दिनों में बिजी शेड्यूल के साथ तालमेल बिठा लिया है.
सेंटनर ने कहा- यह इस टूर्नामेंट का एक्सपीरियंस है, जहां आपको काफी मूव होना पड़ा. यह सब चैलेंज है. मुझे लगता है कि खिलाड़ी समझते हैं कि यह इन सब खेल का हिस्सा है. जब तक आप खेल के लिए तैयार हैं, तब तक सब ठीक है.
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विलियम ओरोर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी, काइल जैमीसन