ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर होनी है. भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से पराजित किया था. जबकि न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका पर 50 रनों से जीत हासिल की थी. फाइनल मुकाबला 9 मार्च को भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
दुबई की पिच पर स्पिनर्स फिर बरपाएंगे कहर!
भारत और न्यूजीलैंड इससे पहले ग्रुप स्टेज में भी आमने-सामने हुए थे. तब रोहित ब्रिगेड ने 44 रनों से जीत हासिल की थी. भारत-न्यूजीलैंड का वो मुकाबला दुबई में ही खेला गया था, जहां स्पिनर्स का बोलबाला दिखा था. भारतीय टीम ने उस मैच में 250 रनों का टारगेट सेट किया था, लेकिन कीवी टीम भारतीय स्पिनर्स के सामने ढेर हो गई.
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पांच विकेट लिए थे. वहीं कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने भी कहर बरपाया था. भारतीय टीम उस मैच में चार स्पिनर्स के साथ उतरी थी, जो एक सफल प्रयोग रहा था. इसके बाद सेमीफाइनल में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 स्पिनर्स का ट्रिक चला.
अब न्यूजीलैंड की टीम को फाइनल में भारतीय स्पिनर्स का खौफ सता रहा है. फाइनल में भी भारतीय टीम चार स्पिनर्स के साथ उतर सकती है, जो दुबई की सतह के लिए बेहद कारगर है. ऐसे में कीवी टीम भारतीय स्पिनर्स का तोड़ खोजने में जुटी है. न्यूजीलैंड फाइनल में पांच स्पिनर्स के साथ उतर सकता है क्योंकि तेज गेंदबाज मैट हेनरी का खेलना इस मैच में तय नहीं है. हेनरी यदि बाहर होते हैं, तो कीवी टीम उनकी जगह ऑलराउंडर मार्क चेपमैन को प्लेइंग-11 में शामिल करने पर विचार कर सकती है.
...तो न्यूजीलैंड उतारेगा पांच स्पिनर्स!
मार्क चैपमैन बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक उपयोगी स्पिनर भी हैं. चैपमैन यदि खेलते हैं तो कीवी टीम के पास पांच स्पिन ऑप्शन्स हो जाएंगे. इनमें चैपमैन के अलावा कप्तान मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स के नाम शामिल हैं. सेंटनर, ब्रेसवेल, रवींद्र और फिलिप्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की थी.
फाइनल में न्यूजीलैंड अपनी ओपनिंग कॉम्बिनेशन में शायद ही बदलाव करे. यानी कीवी टीम के लिए विल यंग और रचिन रवींद्र एक बार फिर ओपनिंग कर सकते हैं. यंग के खेलने का अर्थ ये होगा कि डेवॉन कॉन्वे एक बार फिर बेंच पर ही बैठे रहेंगे. भारत की तरह न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी भी काफी मजबूत है, जो 10वें नंबर तक फैली हुई है. रवींद्र मौजूदा टूर्नामेंट में दो शतक जड़ चुके हैं. वहीं केन विलियमसन और विल यंग भी शतकीय पारियां खेल चुके हैं.
फाइनल में न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, काइल जेमिसन, मैट हेनरी/मार्क चैपमैन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, विल ओरोर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, विल यंग.
फाइनल में भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी.