scorecardresearch
 

आज जीते तो बांग्लादेश को हरा फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया!

अंतिम चार में पहले ही जगह बना चुकी इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को खिताबी दौड़ से बाहर कर दिया. इसका फायदा बांग्लादेश को मिला और वह महज तीन अंक से साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई.

Advertisement
X
विराट और शिखर
विराट और शिखर

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी-2017 रोमांचक दौर में है. ग्रुप-बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के नाम तय हो चुके हैं. अंतिम चार में पहले ही जगह बना चुकी इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को खिताबी दौड़ से बाहर कर दिया. इसका फायदा बांग्लादेश को मिला और वह महज तीन अंक से साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई. अब ये माना जा रहा है कि सेमीफाइनल में बांग्लादेश का मुकाबला टीम इंडिया से होगा.

इस समीकरण पर हैं नजरें

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बड़ा समीकरण उभरकर सामने आया है. वह यह कि सेमीफाइनल में टीम इंडिया और बांग्लादेश की भिड़ंत हो सकती है. रविवार को विराट ब्रिगेड द. अफ्रीका को हरा दे, तो सेमीफाइनल में भारत और बांग्लादेश का भिड़ना तय है. द. अफ्रीका पर जीत के साथ ही टीम इंडिया ग्रुप-बी में चार अंक के साथ बेहतर नेट रन रेट के आधार पर टॉप पर आ जाएगी. जिससे सेमीफाइनल में उसका मुकबला ग्रुप-ए की दूसरे नंबर (बांग्लादेश) की टीम से होगा.

Advertisement

ग्रुप-बी में मचा है घमासान

उधर, ग्रुप-बी में दो मुकाबले बचे हैं. और मजे की बात तो यह है कि इस ग्रुप की चारों टीमों (भारत, पाकिस्तान, द. अफ्रीका, श्रीलंका) के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है. साथ ही यह भी तय है कि अब जो भी टीम हारेगी, वह बाहर का रास्ता देखेगी.

 -11 जून : भारत vs द.अफ्रीका

-12 जून : श्रीलंका vs पाकिस्तान

सेमीफाइनल

14 जून ( ग्रुप-ए : 1 vs ग्रुप- बी: 2) कार्डिफ

15 जून ( ग्रुप-बी: 1 vs ग्रुप-ए: 2) बर्मिंघम

फाइनल

18 जून (ओवल): रिजर्व डे भी रखा गया है.

Advertisement
Advertisement