मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मौसम ने लगातार करवट ली है. बारिश की वजह से कई मुकाबलों के नतीजों पर भी असर पड़ा है. गुरुवार को बर्मिंघम में भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल शुरू होने वाला है. इससे पहले फैंस की निगाहें मौसम पर भी है.
बारिश न सिर्फ मैच को रोक सकती है, बल्कि खिलाड़ी अपने लय से भी भटक सकते हैं. वैसे मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, भारत-बांग्लादेश के मैच के दौरान मौसस बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि बर्मिंघम में पूरे दिन आंशिक बादल छाए रहेंगे. लेकिन बारिश की संभावना शून्य है.
पाकिस्तान की टीम पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में स्थान बना चुकी है. वह 1999 के बाद पहली बार किसी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. यानी अब साफ हो गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दो एशियाई टीमों के बीच होगा. भारत पांचवीं बार चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा है.
"It feels like I'm in Punjab again!"@YUVSTRONG12 loves playing in Birmingham!#BANvIND #CT17 pic.twitter.com/Dc0ZelOz3o
— ICC (@ICC) June 15, 2017