हर तरफ चर्चाओं का माहौल गर्म था कि आगामी बांग्लादेश दौरे के लिए कई सीनियर खिलाड़ी टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. लेकिन सिर्फ हरभजन सिंह को ही बांग्लादेश का टिकट मिल पाया. फिलहाल युवराज सिंह, जहीर खान, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और आशीष नेहरा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए अभी इंतजार ही करना पड़ेगा. लेकिन भज्जी का चयन सीनियर्स के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है.
हालांकि मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने दलील दी कि हरभजन को बांग्लादेश की बैटिंग को ध्यान में रखते हुए उन्हें टीम में वापस बुलाया गया है. लेकिन क्या यह वजह हरभजन की वापसी के लिए काफी है? हरभजन सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. भज्जी ने आईपीएल के इस सीजन में 14 मैचों में 25.75 की शानदार औसत से 16 विकेट लिए हैं. लेकिन ध्यान रहे कि बीते रणजी सीजन में हरभजन का प्रदर्शन बिलकुल औसत दर्जे का था. लेकिन चयनकर्ताओं के इस कदम से इतना तो साफ हो गया है कि आने वाले समय में सीनियर खिलाड़ी डॉमेस्टिक क्रिकेट में अगर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनके लिए भी टीम के दरवाजे खुल भी सकते हैं.
बीसीसीआई में बदलाव सीनियर्स के लिए राहत लेकर आया
बीसीसीआई में कुछ बड़े बदलाव के बाद टीम में भी बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. श्रीनिवासन एंड कंपनी का वर्चस्व अब बोर्ड में लगभग खत्म होता सा दिखाई दे रहा है. जब श्रीनिवासन लॉबी का बोर्ड में दबदबा था उस समय सीनियर्स को मानो साइड-लाइन ही कर दिया गया था. लेकिन बोर्ड में बदलाव के साथ ही टीम में हरभजन सिंह की वापसी हुई. और इस वापसी ने यह संकेत साफ तौर पर दे दिया है कि अगर सीनियर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनकी भी टीम में वापसी हो सकती है. मौजूदा सचिव अनुराग ठाकुर ने साफ तौर पर कह दिया है कि आने वाले समय में बोर्ड में भी बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं.
कोहली का सीनियर्स के साथ है बेहतरीन रिश्ता
यह बात किसी से छुपी नहीं है कि हर कप्तान अपनी पसंद के खिलाड़ी को टीम में रखना चाहता है. जब एमएस धोनी टेस्ट टीम के कप्तान थे तब सीनियर्स के लिए लगभग टीम इंडिया के दरवाजे बंद थे. लेकिन विराट कोहली के कप्तान बनते ही भज्जी की टीम में वापसी हो गई. चयनकर्ता भी इस बात को मानते हैं कि टीम सिलेक्शन में कप्तान का बड़ा रोल रहता है. विराट के साथ जहीर खान, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और आशीष नेहरा के काफी अच्छे रिश्ते हैं. ऐसे में अगर यह खिलाड़ी डॉमेस्टिक में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और फिटनेस को बनाए रखते हैं तो उनकी भी टीम में वापसी हो सकती है.