scorecardresearch
 

Charlotte Dean Mankading Controversy Deepti Sharma: 'मैं तो अभी से क्रीज में रहूंगी', मांकड़िंग आउट होने पर इंग्लिश प्लेयर चार्ली डीन का दर्द

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर में तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला गया, जिसमें भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा ने इंग्लिश बैटर चार्ली डीन को मांकड़िंग रनआउट किया. इसके बाद से ही मांकड़िंग को लेकर जमकर बहस चल रही है...

Advertisement
X
Charlotte Dean Mankading out by Deepti Sharma (Twitter)
Charlotte Dean Mankading out by Deepti Sharma (Twitter)

Charlotte Dean Mankading Controversy Deepti Sharma: क्रिकेट जगत में एक बार फिर मांकड़िंग सुर्खियों में छाने लगा है. इसकी शुरुआत भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स वनडे मुकाबले से हुई. इसमें भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को 'मांकड़िंग' आउट किया था.

Advertisement

इसको लेकर शुरू हुई बहस अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. दीप्ति शर्मा और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के बाद इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट का भी इस मामले में बयान आ चुका है. सभी ने अपना पक्ष रखा. मगर इसी बीच 'मांकड़िंग' आउट होने वाली चार्ली डीन ने भी तंज भरे लहजे में अपना दर्द बयां किया है.

दरअसल, चार्ली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने टीम के कुछ फोटोज भी शेयर किए. साथ ही चार्ली ने पोस्ट में एक लाइन लिखते हुए कहा कि वह अभी से अपनी क्रीज में रहेंगी. बता दें कि रनआउट होने के बाद चार्लोट डीन की आंखें नम हो गई थीं.

'मैं अभी से अपनी क्रीज में रहूंगी'

चार्ली ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'समर (गर्मियों) का शानदार तरीके से अंत हुआ है. इंग्लैंड के रंगों में रंगते हुए लॉर्ड्स के मैदान पर खेलना बड़े ही सम्मान की बात है.' चार्ली ने यह सभी बातें एक लाइन में कहीं. इसके बाद एक लाइन अलग से लिखी, जिसमें 'मांकड़िंग' आउट पर तंज भी कसा. उन्होंने लिखा, 'मुझे लगता है कि मैं अभी से अपनी क्रीज में रहूंगी.'

Advertisement

आउट करने से पहले दीप्ति ने दी थी वॉर्निंग

बता दें कि मैच के बाद दीप्ति शर्मा ने कहा था कि उन्होंने मांकड़िंग आउट करने से पहले इंग्लिश बैटर चार्ली डीन को क्रीज छोड़ने के बारे में कई बार वॉर्निंग भी दी थी. दीप्ति ने कहा था, 'मैंने रनआउट करने से पहले डीन से बात की थी और बताया कि अगर वह अपनी क्रीज छोड़ना जारी रखती हैं तो उन्हें रनआउट किया जाएगा. इसलिए हमने जो कुछ भी किया वह नियमों के अनुसार था. हमने अंपायरों को भी बताया था. लेकिन वह बार-बार ऐसा कर रही थी, इसलिए हमारे पास और कोई विकल्प नहीं था.'

हीथर नाइट ने दीप्ति को दिया जवाब

इसके बाद इंग्लैंड टीम की कप्तान हीथर नाइट ने दीप्ति के दावों को खारिज किया था. उन्होंने ट्वीट किया था, 'खेल खत्म हो गया है, चार्ली वैध रूप से आउट हुई थीं. भारत मैच और सीरीज जीतने के योग्य था. लेकिन कोई चेतावनी नहीं दी गई थी. उन्हें देने की जरूरत भी नहीं है. इसलिए ऐसा करने या ना करने से रन-आउट को अवैध नहीं कहा जा सकता है.'

हीथर नाइट इंजरी के चलते भारत के खिलाफ वनडे सीरीज का पार्ट नहीं थी. नाइट ने कहा, 'लेकिन अगर वे रन आउट को प्रभावित करने के निर्णय से सहज हैं, तो भारत को झूठ बोलकर इसे सही ठहराने की आवश्यकता महसूस नहीं करनी चाहिए.'

Advertisement

जीत तो आखिरकार जीत ही है: हरमन

इसी मामले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा था, 'यह खेल का हिस्सा है, मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ नया किया है. यह आपकी जागरूकता को दर्शाता है कि बैटर क्या कर रहा है. मैं अपने खिलाड़ियों का समर्थन करूंगी, उसने नियमों के बाहर कुछ नहीं किया है. दिन के अंत में जीत आखिरकार जीत है और हम इसे हाथों-हाथ लेंगे.

 

Advertisement
Advertisement