IPL 2024: महेंद्र सिंह धोनी ने 'माही वे' (Mahi Way) अंदाज में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी. मैदान की ही तरह ऑफ फील्ड लिए गए इस फैसले पर भी माही की टाइमिंग गजब की रही. IPL 2024 के शुरू होने से महज एक शाम पहले. इससे पहले भी धोनी टेस्ट, ODI, और T20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़कर सबको चौंका चुके हैं. तब भी सबसे अधिक चर्चा उनकी कप्तानी छोड़ने की टाइमिंग को लेकर ही हुई थी.
चेन्नई की कमान अब ऋतुराज गायकवाड़ के हाथ में है. ऋतुराज को यह जिम्मेदारी खुद महेंद्र सिंह धोनी ने सौंपी. टीम मैनेजमेंट ने 'कौन बनेगा कप्तान' का जिम्मा धोनी पर ही छोड़ दिया था. धोनी ने अपनी कैप ऋतुराज गायकवाड़ को पहना दी. इसके साथ ही गायकवाड़ चेन्नई की कमान संभालने वाले चौथे कप्तान बन गए. इससे पहले धोनी के अलावा रविन्द्र जडेजा और सुरेश रैना टीम की कमान संभाल चुके हैं.
कप्तानी का भार मिलते ही ऋतुराज गायकवाड़ IPL के बाकी कप्तानों से इतर कई तरह से अनोखे हो गए. ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि चमक-धमक और पैसे के लिए जाने जानी वाली इस T20 लीग में बतौर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को 'कितना मिल रहा है'. तो आइए जानते हैं गायकवाड़ चेन्नई के कप्तान के रूप में बाकी IPL कप्तानों से कितना कम या अधिक कमा रहे हैं.
धोनी के मुकाबले गायकवाड़ की फी
महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई के कप्तान के रूप में 12 करोड़ रुपये मिलते थे. धोनी चेन्नई के साथ सीजन वन से जुड़े हुए हैं. धोनी के मुकाबले ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान के रूप में आधी रकम मिलेगी. दरअसल गायकवाड़ को चेन्नई ने साल 2022 में 6 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया था. इसलिए चेन्नई के नए कप्तान को उनके पुराने कैप्टन के मुकाबले आधी रकम से संतोष करना पड़ेगा.
IPL 2024: बाकी कप्तानों के मुकाबले गायकवाड़ की फी
चेन्नई टीम के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को IPL के मौजूदा सीजन में 6 करोड़ रुपये मिलेंगे. इस रकम की तुलना अगर IPL की बाकी नौ टीमों के कप्तानों को मिलने वाली फी से करें तो यह सबसे कम बैठता है. मतलब यह कहा जा सकता है कि ऋतुराज गायकवाड़ IPL 2024 सीजन के सबसे 'सस्ते' कप्तान हैं. लेकिन साथ ही वो IPL हिस्ट्री के सबसे सफल फ्रेंचाइजी के कप्तान भी हैं. अब उनके सिर धोनी की लेगेसी को आगे बढ़ाने का दबाव भी है.
हार्दिक पंड्या के मुकाबले गायकवाड़ की फी
IPL के मौजूदा सीजन से महज कुछ महीने पहले हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटन्स की टीम छोड़कर अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में वापस लौट गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ट्रांसफर के बाद गुजरात की टीम के पर्स में कुल 15 करोड़ रुपये IPL 2024 की नीलामी के लिए जुड़े. माना जा रहा है कि हार्दिक को यह रकम फी के रूप में मिली. इसके अलावा रोहित शर्मा को हटाकर मुंबई ने टीम की कमान हार्दिक पंड्या को सौंप दी थी.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस मौजूदा सीजन में सबसे मंहगे टीम लीडर हैं. इस कंगारू खिलाड़ी को खरीदने के लिए SRH की फ्रेंचाइजी ने 20.50 करोड़ खर्च किए थे. साथ ही इन्हें टीम का कप्तान भी बनाया गया था. रकम के हिसाब से देखा जाए तो पैट कमिंस के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल का नंबर आता है. केएल राहुल LSG की टीम ने अपने साथ जोड़ने के लिए 17 करोड़ रुपये खर्च किए थे.
वहीं दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत को दिल्ली की फ्रेंचाइजी 16 करोड़ रुपये का भुगतान करती है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कमान श्रेयस अय्यर के हाथ में है. शाहरुख खान की टीम KKR श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये का भुगतान करती है.
राजस्थान रॉयल्स (RR)के कप्तान एवं विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को कप्तान के रूप में 14 करोड़ रुपये का भुगतान कर रही है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कमान फाफ डु प्लेसिस के पास है. डु प्लेसिस को टीम के कप्तान के रूप में RCB 7 करोड़ रुपये का भुगतान करती है.
हार्दिक पंड्या के मुंबई टीम में वापस लौट जाने के बाद गुजरात टाइटन्स (GT)ने शुभमन गिल को कप्तान बनाया. गिल को 8 करोड़ रूपये GT दे रही है. पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान शिखर धवन हैं. पंजाब की फ्रेंचाइजी से धवन को 8.25 करोड़ रुपये मिल रहे हैं.
आपको बता दें कि जब 2019 में ऋतुराज गायकवाड़ CSK से जुड़े थे तब उनका बेस प्राइस महज 20 लाख रुपये था. इस तरह गायकवाड़ IPL के मौजूदा सीजन में सबसे कम पैसे में कप्तानी करने वाले स्कीपर होंगे.