टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी आईपीएल 2018 सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच होंगे. चेन्नई टीम ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा को टीम में बरकरार रखा है.
सीएसके के सीईओ के एस विश्वनाथन ने चेन्नई में एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की. स्टीफन फ्लेमिंग टीम के कोच होंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी बल्लेबाजी कोच और बालाजी गेंदबाजी कोच होंगे.
धोनी ने खोला राज, नीलामी में अश्विन को खरीदने की करेंगे कोशिश
पीटीआई के मुताबिक ट्रेनर ग्रेगरी किंग और फिजियो टामी सिमसेक को भी बरकरार रखा गया है. फ्लेमिंग टीम के निलंबित होने के समय भी कोच थे. वह 2016 और 2017 सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कोच रहे. हसी भी 2008 से 2013 तक चेन्नई के साथ थे.
इस मौके पर मौजूद धोनी ने कहा कि कोर ग्रुप फिर जुटाना पहला कार्य है. उन्होंने स्वीकार किया कि 27 और 28 जनवरी को नीलामी में खिलाड़ियों को चुनना आसान नहीं होगा.
महेंद्र सिंह धोनी ने यह भी कहा कि आईपीएल 2018 के लिए होने वाली नीलामी में वे रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल करने की कोशिश करेंगे.