scorecardresearch
 

धोनी ब्रिगेड ने पुणे को बनाया नया गढ़, फैंस को दिया जीत का तोहफा

अपने नए घरेलू मैदान पुणे में खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के साथ अपने फैंस को तोहफा दिया है.

Advertisement
X
चेन्नई सुपर किंग्स (साभार: BCCI)
चेन्नई सुपर किंग्स (साभार: BCCI)

Advertisement

शेन वॉटसन (106) के शानदार शतक के बाद अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने शुकव्रार को राजस्थान रॉयल्स को 64 रन से हरा दिया. अपने नए घरेलू मैदान पुणे में खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के साथ अपने फैंस को तोहफा दिया है.

कावेरी जल विवाद के कारण चेन्नई सुपरकिंग्स के घरेलू मुकाबलों को पुणे में शिफ्ट कराने का फैसला लिया गया था, जिसके बाद सबसे ज्यादा निराशा चेन्नई के क्रिकेट फैंस को हुई.

दो साल बाद चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल मैच देखने के लिए फैंस ने काफी तैयारियां की थी, लेकिन एक मैच होते ही फैंस को निराशा हाथ लगी और मैच पुणे में शिफ्ट कर दिए गए.

5 साल पहले चेन्नई के खिलाफ वॉटसन ने जड़ा था शतक, आज किया हिसाब बराबर

Advertisement

इसके बाद खुद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने भी अपने घरेलू मैच पुणे में आयोजित किए जाने पर सोशल मीडिया के जरिए अपनी निराशा व्यक्त की थी.  बता दें कि कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन को लेकर तमिलनाडु में राजनीतिक दलों के विरोध प्रदर्शन के बाद चेन्नई पुलिस ने आईपीएल को सुरक्षा मुहैया कराने से इंकार कर दिया था.

IPL-11: वॉटसन के शतक की बदौलत चेन्नई ने राजस्थान को 64 रन से रौंदा

लेकिन फैंस की दीवानगी पर इसका कोई प्रभाव पड़ता नहीं दिखा. सीएसके टीम मैनेजमेंट ने व्हिसल पोडू एक्सप्रेस नाम से एक स्पेशल ट्रेन बुक कराई, जिससे फैंस ने पुणे आकर अपनी टीम को सपोर्ट किया और उन्हें CSK ने जीत के साथ तोहफा भी दिया.

पुणे में ही प्लेऑफ के दो मैच आयोजित हो रहे हैं. इस स्टेडियम को वरीयता दी गई क्योंकि यहां पहले से ही मैचों को लेकर तैयारियां चल रही थीं. पुणे में 23 मई को एलिमिनेटर और 25 मई को क्वालीफायर-2 आयोजित होना है.

चेन्नई की चार मैचों में यह तीसरी जीत है, जबकि राजस्थान को पांच मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. बता दें कि इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 204 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 205 रनों का टारगेट रखा. जवाब में राजस्थान रॉयल्स 18.3 ओवर में 140 रन पर ऑल आउट हो गई. वॉटसन ने 57 गेंदों में 106 रन बनाए और 9 चौके और 6 छक्के लगाए.

Advertisement
Advertisement