scorecardresearch
 

जब चेन्नई में नन्हीं जीवा संग किंग खान ने कुछ यूं की मस्ती

किंग खान ने एमएस धोनी की बेटी जीवा के साथ एक खूबसूरत तस्वीर क्लिक करवाई जो काफी सुर्खियों में है. वह काफी देर तक जीवा के साथ मस्ती करते भी दिखाई दिए.

Advertisement
X
शाहरुख खान जीवा धोनी के साथ
शाहरुख खान जीवा धोनी के साथ

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में कोलकाता पर शानदार जीत दर्ज की. इस हाई वॉल्टेज मैच को देखने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान भी आए हुए थे.

शाहरुख मैदान में मौजूद थे और अपनी टीम को चीयर कर रहे थे. इस दौरान किंग खान ने एमएस धोनी की वाइफ साक्षी धोनी से मुलाकात की और गले लगाया. साथ ही धोनी की बेटी जीवा के साथ एक खूबसूरत तस्वीर क्लिक करवाई जो काफी सुर्खियों में है. वह काफी देर तक जीवा के साथ मस्ती करते भी दिखाई दिए.

Who is SHE with SRK ?? @iamsrk @chennaiipl Follow @_ipl_baba_ #IPLBaba For More ⏩VIVO IPL 11 UPDATES⏪ Craziest Place For IPL LOVERS💝 Keep Supporting💚 Keep Following💜 Like and Share With Your Friends👥 #IPL #IPL11 #IPL2018 #BESTvsBEST #CSK #RR #RCB #DD #SRH #MI #KXIP #KKR #viratkohli #msdhoni #cricket #mipaltan #whistlepodu #hallabol #padhaarosa #prideof18 #HomeSweetDen #cricketmerijaan #dildilli #KKRhaitaiyaar #liveorange #orangearmy #livepunjabiplaypunjabi #playbold #knightsof2018

Advertisement

A post shared by IPL Baba K Updates 2018 (@_ipl_baba_) on

इन तस्वीरों में दिख रहा है कि शाहरुख जीवा के साथ बच्चे बने हुए हैं. शाहरुख ने जीवा के साथ काफी फनी शक्लें बनाई. एक तस्वीर में जीवा शाहरुख को फनी एक्सप्रेशन बनाना सिखा रही हैं.

बहरहाल, शाहरुख की KKR यह मैच नहीं जीत पाई, लेकिन उन्होंने जीवा और दिनेश कार्तिक की मां से हुई खास मुलाकात की जिक्र ट्विटर पर किया. शाहरुख ने लिखा 'बहुत खूब केकेआर, साथ ही धोनी की बेटी और कार्तिक की मम्मी से मुलाकात करने के बाद दिन आधे से ज्यादा सफल हो गया.'

बता दें कि शाहरुख जो अपनी हार को भी हमेशा सकारात्मक रूप में लेते हैं और टीम का हौंसला बढ़ाते हैं, उन्होंने साक्षी को गले लगाते हुए जीत की बधाई दी. उस दौरान दोनों के बीच थोड़ी बातचीत भी हुई.

बात करें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की तो वह अभी तक दो मैच खेल चुकी है. पहले मैच में कोलकाता ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को 4 विकेट से हरा कर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया था. लेकिन दूसरे मैच में KKR को चेन्नई के हाथों करीबी हार मिली.

Advertisement

बता दें कि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हाई स्कोरिंग मैच में 5 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 202 रन बनाए और CSK के सामने 203 रन का टारगेट रखा. जवाब में CSK ने 1 गेंद शेष रहते 5 विकेट गंवा कर 205 रन बना लिए और लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली.

Advertisement
Advertisement