scorecardresearch
 

IPL-8: CSK vs RCB के साथ धोनी vs विराट भी

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) के दूसरे क्वालिफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की चुनौती होगी. इस मैच में दोनों टीमों के बीच तो रोचक जंग होगी ही साथ ही कप्तानी का भी दमदार मुकाबला देखने को मिलेगा.

Advertisement
X
एम एस धोनी और विराट कोहली
एम एस धोनी और विराट कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) के दूसरे क्वालिफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की चुनौती होगी. इस मैच में दोनों टीमों के बीच तो रोचक जंग होगी ही साथ ही कप्तानी का भी दमदार मुकाबला देखने को मिलेगा. आरसीबी की कमान टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के हाथ में है तो सीएसके के अगुआ टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी हैं.

Advertisement

रेकॉर्ड्स में भारी है चेन्नई का पलड़ा
पिछले रेकॉर्ड के आधार पर हालांकि चेन्नई का पलड़ा भारी होगा. इस बार आईपीएल में दो बार दोनों टीमों का मुकाबला हुआ है और दोनों बार चेन्नई ने बाजी मारी. धोनी की टीम ने 27 और 24 रन से ये मुकाबले जीते थे. मौजूदा फॉर्म को आधार माने तो आरसीबी का पलड़ा भारी लग रहा है. दो बार की चैंपियन सीएसके को पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस ने 25 रन से हराया. अब उसे रेकॉर्ड छठी बार फाइनल में जगह बनाने के लिए अपनी गलतियों से सबक लेकर उतरना होगा. आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सबसे कामयाब टीम रही है जिसने 2010 और 2011 में खिताब जीते और अब तक पांच बार फाइनल में पहुंच चुकी है.

दोनों टीमों के बीच होगी कांटे की टक्कर
आरसीबी के खिलाफ हालांकि शुक्रवार का मैच जीतने के लिए चेन्नई को एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा. उसके लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ब्रेंडन मैकलम के स्वदेश लौटने से चेन्नई की बल्लेबाजी कमजोर हुई है. अब तक टीम अच्छी शुरुआत के लिये इस कीवी बल्लेबाज पर काफी हद तक निर्भर थी. मुंबई के खिलाफ पहले क्वालिफायर में 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई 25 रन से चूक गई. फैफ डुप्लेसी, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके. इसके अलावा सीएसके के गेंदबाज भी मुंबई के बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा सके. आशीष नेहरा और आर अश्विन ने उम्दा गेंदबाजी की लेकिन पवन नेगी, रविंद्र जडेजा, मोहित शर्मा और ब्रावो ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके. दूसरी ओर एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद आरसीबी के हौसले बुलंद हैं. आरसीबी ने इस एकतरफा मुकाबले में 71 रन से जीत दर्ज की. क्रिस गेल, कोहली, एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, दिनेश कार्तिक सभी इस टूर्नामेंट में रन बना चुके हैं.

Advertisement

बल्लेबाजी में आरसीबी का जवाब नहीं
डिविलियर्स (512 रन) और गेल (450 रन) उन चार बल्लेबाजों में से हैं जिन्होंने इस बार आईपीएल में सेंचुरी ठोकी है. राजस्थान रॉयल्स के शेन वाटसन और चेन्नई के ब्रेंडन मैकलम भी सेंचुरी लगा चुके हैं. आरसीबी की बल्लेबाजी इतनी मजबूत है कि गेल और कोहली के नाकाम रहने के बावजूद आरसीबी ने बुधवार के मैच में 180 रन बनाए.

डिविलियर्स (66) और मनदीप (54) ने आक्रामक अर्धशतकीय पारियां खेली. गेंदबाजी में आरसीबी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. मिशेल स्टार्क, अरविंद श्रीनाथ, हर्षल पटेल और डेविड वीज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट झटके. युजवेंद्र चहल अकेले स्पिनर हैं और अभी तक 21 विकेट ले चुके हैं.

संभावित प्लेइंग इलेवन-
आरसीबीः विराट कोहली (कप्तान), क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, सरफराज खान, डेविड वीज, मिशेल स्टार्क, हर्षल पटेल, यजुवेंद्र चाहल, श्रीनाथ अरविंद.

सीएसकेः ड्वेन स्मिथ, माइक हस्सी, फैफ डुप्लेसी, सुरेश रैना, एम एस धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, पवन नेगी, आर अश्विन, मोहित शर्मा, आशीष नेहरा.

Advertisement
Advertisement