भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में जारी दूसरा टेस्ट काफी यादगार बन गया है. गेंद के बाद अश्विन ने बल्ले से भी धमाल मचाते हुए 106 रनों की शानदार पारी खेली. मैच के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी में अश्विन ने मोईन अली की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया.
अश्विन ने 134 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें 14 चौके और एक छक्के शामिल हैं. उनका यह पांचवां और इंग्लैंड के खिलाफ पहला शतक है. इससे पहले उनके चारों शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ आए थे. शतक के साथ ही अश्विन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 43 रन देकर पांच विकेट लिए थे. उन्होंने तीसरी बार टेस्ट में 5 विकेट हॉल और शतक का कारनामा किया है. उन्होंने गैरी सोबर्स(वेस्टइंडीज), मुश्ताक मोहम्मद (पाकिस्तान),जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) और शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ा है. अश्विन से आगे सिर्फ इंग्लैंड के पूर्व आलराउंडर इयान बॉथम हैं, जिन्होंने पांच बार यह उपलब्धि हासिल की थी.
अश्विन चेन्नई में टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले तमिलनाडु के सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं. इससे पहले कृष्णमाचारी श्रीकांत ने यह उपलब्धि हासिल की थी. श्रीकांत ने 1986-87 में पाकिस्तान के खिलाफ 123 रन बनाए थे.
A moment to cherish forever! @ashwinravi99 gets his Test💯 in Chennai and Md. Siraj erupts in joy. The dressing room stands up to applaud.🙌🏾 #TeamIndia #INDvENG @paytm pic.twitter.com/ykrBhsiTbl
— BCCI (@BCCI) February 15, 2021