भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट का पहला दिन इंग्लैंड के नाम रहा. स्टंप तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 263 रन बना लिए हैं. कप्तान जो रूट 128 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. उन्होंने ओपनर सिबली के साथ तीसरे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी की. खेल खत्म होने से ठीक पहले टीम इंडिया के तेज जसप्रीत बुमराह ने सिबली को आउट किया.
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड के ओपनर्स-रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिबली ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दिन के पहले घंटे में दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी की. लेकिन लंच से कुछ ही समय पहले रविचंद्रन अश्विन ने बर्न्स को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई.
बर्न्स 33 के निजी योग पर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत द्वारा लपके गए. 60 गेंदों का सामना कर दो चौके लगाने वाले बर्न्स ने सिबली के साथ 63 रनों की साझेदारी की. बर्न्स के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए डेनिएल लॉरिंस (0) को जसप्रीत बुमराह ने अधिक देर नहीं टिकने दिया.
सिर्फ पांच गेंदों का सामना कर लॉरिंस पगबाधा आउट हुए. इसके बाद कप्तान जो रूट ने मोर्चा संभाला. उन्होंने सिबली के साथ तीसरे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी की. पहले सेशन जहां भारत के नाम रहा तो वहीं दूसरा और तीसरा सेशन इंग्लैंड के नाम रहा. दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने एक भी विकेट नहीं खोया. वहीं तीसरा सेशन खत्म होने के ठीक पहले बुमराह की गेंद पर सिबली पगबाधा हुए. सिबली ने शानदार 87 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से अश्विन को एक और बुमराह को दो सफलता मिली है.
रूट ने 100वें टेस्ट में जड़ा शतक
जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट को यादगार बना दिया. उन्होंने शतक जड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले जो रूट इंग्लैंड के तीसरे खिलाड़ी हैं, जबकि दुनिया के 9वें खिलाड़ी हैं. जो रूट ने लगातार तीसरे टेस्ट में शतक लगाया है. उन्होंने इससे पहले अपने 98वें, 99वें टेस्ट में शतक लगाया था और वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार-
भारत- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, जसमीत बुमराह और शाहबाज नदीम
इंग्लैंड- रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, डैनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, जेम्स एंडरसन
ये भी पढ़ें