चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए. उन्होंने सिर्फ 11 रन बनाए. पिछले कुछ मैचों से कोहली ऑउट ऑफ फॉर्म रहे हैं. टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से शतक निकले लंबा वक्त हो गया. उन्होंने नंबबर 2019 में आखिरी शतक जड़ा था. कोहली के फॉर्म पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बयान दिया है.
माइकल वॉन ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि कोहली आउट ऑफ फॉर्म हैं. उन्होंने कोहली का साथ देते हुए कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वो जरूर शतक जड़ेंगे. माइकल वॉन ने कहा कि मैं बहुत चिंतित नहीं हूं और मुझे यकीन है कि कोहली भी चिंतित नहीं होंगे.
वॉन ने कहा कि पूरी सीरीज में कोहली के बल्ले से 1-2 शतक निकलेंगे. हालांकि वॉन ने चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में कोहली के आउट होने के तरीके पर सवाल उठाए. कोहली 48 गेंदों का सामना करके 11 रन बनाए और वो स्पिनर डॉम बेस का शिकार बने. वॉन ने कहा कि हम इस तरह से कोहली को आउट होते नहीं देखे हैं.
ये भी पढ़ें - कोहली की बैटिंग को क्या हुआ? गावस्कर बोले- 2021 में कुछ बड़ा करेंगे
माइकल वॉन ने कहा कि जिस तरीके से कोहली आउट हुए वो उनके लिए कमजोर रहा. उन्होंने कोई शॉट नहीं खेला. आप ऑफ स्टंप के बाहर जाकर ऑफ स्पिनर की गेंद को डिफेंड नहीं कर सकते. इसलिए तकनीकी रूप से, यह विराट कोहली के लिए अच्छा नहीं है.
वॉन ने कहा कि कोहली ने डॉम बेस के खिलाफ गलत अप्रोच से बैटिंग की. कोहली को बेस को सेटल नहीं होने देना चाहिए था और मुझे लगता है कि यही उनके लिए बेहतर होता. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा कि मुझे लगता है कि विराट एक बेहतर खिलाड़ी हैं, जब वो आक्रामक होने की कोशिश करते हैं. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा कि बेस के पास अनुभव नहीं है और वो एक युवा गेंदबाज हैं और ऐसे में मुझे लगता है कि कोहली को उनके खिलाफ आक्रामक होना चाहिए था.