Virat Kohli Captaincy: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है. मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली के कप्तानी से जुड़े मुद्दे पर भी बात की. चेतन शर्मा ने कहा कि बीसीसीआई के सभी अधिकारियों ने विराट कोहली से टी20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़ने की गुजारिश की थी.
चेतन शर्मा ने कहा, 'जब टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले विराट कोहली ने टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया, तो सभी हैरान थे. वर्ल्ड कप सामने है और आपको यह न्यूज सुनने को मिलती है तो सबका नॉर्मल रिएक्शन क्या होगा. मीटिंग के अंदर मौजूद सभी लोगों ने कोहली से इस फैसले पर विचार करने को कहा.'
उन्होंने कहा, 'सभी चयनकर्ताओं का मानना था कि इस बारे में वर्ल्ड कप के बाद बातचीत की जा सकती है. सभी लोगों ने कोहली से कप्तान बने रहने को कहा. अचानक ये फैसला करने पर सभी आश्चर्य में पड़ गए थे. विराट कोहली देश की धरोहर हैं, हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं. लेकिन, उस समय सभी ने उन्हें कप्तानी नहीं छोड़ने की गुजारिश की थी.'
साउथ अफ्रीका दौरे से पहले, टी20 कप्तानी को लेकर विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की. विराट कोहली ने कहा था कि जब मैंने टी-20 कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया, तब सबसे पहले बीसीसीआई को जानकारी दी. बीसीसीआई ने इस फैसले को सही तरीके से लिया, लेकिन उन्हें किसी ने कहा नहीं कि वो टी-20 की कप्तानी ना छोड़ें. बल्कि इसे पॉजिटिव तरीके से लिया गया.
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार बताया गया था. लेकिन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया की उम्मीदें ध्वस्त हो गईं. हालांकि, भारत ने अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को बड़े अंतर से जरूर हराया था, लेकिन यह सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए नाकाफी था. इसके बाद बीसीसीआई ने कोहली को वनडे कप्तानी से भी हटा दिया था, जिसके बाद बतौर कप्तान उनका आईसीसी खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.