scorecardresearch
 

IND vs SL, Hardik Pandya: 'सौ फीसदी फिट हों तभी...', कब होगी हार्दिक की वापसी? जानें

टी20 विश्व कप 2021 के बाद से हार्दिक पंड्या ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. इस भारतीय ऑलराउंडर की फिटनेस उको लेकर लगातार सवाल खड़े होते हैं

Advertisement
X
Hardik Pandya (getty)
Hardik Pandya (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिटनेस समस्या से जूझ रहे हार्दिक पंड्या
  • टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम से हैं बाहर

IND vs SL, Hardik Pandya: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की फिटनेस सवालों के घेरे में रहती है. हार्दिक को श्रीलंका के खिलाफ टी20 एवं टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में नहीं चुना गया है. अब चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने हार्दिक पंड्या को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि चयन समिति हार्दिक पंड्या की राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए तभी विचार करेगी, जब वह शत प्रतिशत मैच फिट होंगे.

Advertisement

चेतन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हार्दिक निश्चित तौर पर भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे. जब हमें यकीन हो जाएगा कि वह 100 प्रतिशत मैच फिट होकर खेलने के लिए तैयार हैं और अगर गेंदबाजी कर रहे हैं, तो निश्चित तौर पर उनके नाम पर विचार किया जाएगा.'

क्लिक करें- IND vs SL Series: कौन है सौरभ कुमार, जिसे टेस्ट टीम में किया गया शामिल, लंबे वक्त से थी सेलेक्टर्स की नजर

चेतन शर्मा ने यह भी बताया कि चयन समिति रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन को महत्व देगी. शर्मा ने कहा, 'आप हार्दिक से पूछ सकते हैं कि वह रणजी ट्रॉफी क्यों नहीं खेल रहे हैं. हम उन लोगों को देख रहे हैं जो रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं और वहां प्रदर्शन कर रहे हैं. इसलिए हमें कंपटीशन देखकर और लड़कों का प्रदर्शन देखकर खुशी होती है.'

Advertisement

टी20 विश्व कप 2021 के बाद से हार्दिक पंड्या ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. उनकी गेंदबाजी को लेकर लगातार सवाल खड़े होते हैं क्योंकि मुंबई इंडियंस के इस पूर्व ऑलराउंडर ने आईपीएल 2021 में एक भी ओवर नहीं डाला था. वहीं टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए सिर्फ 4 ओवर फेंके थे.

हार्दिक पंड्या को नई आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस ने नीलामी से पहले 15 करोड़ रुपए में साइन किया था. साथ ही, उन्हें कप्तानी का दायित्व भी सौंपा गया था.

क्लिक करें- Ind Vs SL, Team Announcement: रोहित शर्मा बने टेस्ट कप्तान, श्रीलंका सीरीज के लिए पुजारा-रहाणे की टीम से छुट्टी, विराट कोहली को T-20 में आराम

चार दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं

इसी बीच अनुभवी बल्लेबाजों चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है. दोनों ही खिलाड़ी पिछले एख साल से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. यही नहीं, चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को भी टेस्ट स्क्वॉड में शामिल नहीं किया है.



 

Advertisement
Advertisement