भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने शनिवार को गाबा क्रिकेट मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए अपने टेस्ट करियर में 2000 रन पूरे किए. पुजारा इस मुकाम पर पहुंचने वाले भारत के 34वें टेस्ट बल्लेबाज हैं.
पुजारा ने अपने करियर के 26वें मैच की 47वीं पारी में 48.26 के औसत से दो हजार रनों का आंकड़ा पार किया. ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले पुजारा के खाते में 1966 रन थे. अपने अब तक के करियर में पुजारा ने छह शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं .
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली और पुजारा के अलावा मुरली विजय ने भी टेस्ट मैचों में 2000 रन पूरे किए हैं. भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन सचिन तेंदुलकर (15921) ने बनाए हैं. यह एक विश्व रिकॉर्ड है.