चेतेश्वर पुजारा का काउंटी क्रिकेट में शानदार फॉर्म जारी है. पुजारा ने काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन-2 में मंगलवार को ससेक्स की ओर से खेलते हुए मिडिलसेक्स के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया. पुजारा ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए नौ चौके और एक छक्के की मदद से सिर्फ 144 गेंदों में शतक पूरा कर लिया. लॉर्ड्स मे चल रहे इस मुकाबले में पहले दिन का खेल खत्म होने तक पुजारा 115 रन बनाकर नाबाद रहे.
इस काउंटी सीजन पुजारा का यह पांचवां शतक रहा. दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इससे पहले काउंटी डिवीजन 2 चैम्पियनशिप के पहले हाफ में ससेक्स के लिए पांच मैचों में 120 की औसत से 720 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक निकले, जिसमें दो दोहरे शतक शामिल थे. अब पुजारा ने इस सीजन अपने शतकों की संख्या पांच पहुंचा दी है.
टीम की कर रहे हैं कप्तानी
खास बात यह है कि पुजारा मिडिलसेक्स के खिलाफ मुकाबले में ससेक्स की कप्तानी भी संभाल रहे हैं. इसके पीछे की वजह ससेक्स टीम के नियमित कप्तान टॉम हेन्स का चोटिल होना है. हेन्स अगले 6-7 हफ्ते के लिए मैदान से बाहर रहेंगे. ऐसे में पुजारा को ससेक्स मैनेजमेंट ने टीम का अंतरिम कप्तान नियुक्त कर दिया.
काउंटी के जरिए की वापसी
खराब फॉर्म के चलते 34 साल के पुजारा को इस साल श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ड्रॉप कर दिया गया था. इसके बाद पुजारा ने अपनी फॉर्म पाने के लिए काउंटी क्रिकेट का रुख किया, जहां वह शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहे. इसके चलते पुजारा को इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुए एजबेस्टन टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया था.
एजबेस्टन में जड़ा था अर्धशतक
पुजारा ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में शानदार 66 रन बनाए थे. हालांकि पुजारा की यह पारी बेकार गई थी और भारत को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. पुजारा अब तक भारत के लिए 96 टेस्ट मैचों में 43.81 की औसत से 6792 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 18 शतक और 33 अर्धशतक निकले. टेस्ट क्रिकेट में पुजारा का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 206 रन है, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था.