भारत-ए के कोच राहुल द्रविड़ ने खराब फॉर्म से जूझ रहे टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पर भरोसा जताते हुए कहा है कि सौराष्ट्र का यह क्रिकेटर अपना आत्मविश्वास दोबारा हासिल करने से सिर्फ एक बड़ी पारी दूर है.
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं पुजारा
द्रविड़ के संन्यास के बाद टेस्ट टीम में तीसरे नंबर के उनके स्थान पर खेलने वाले पुजारा को पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण उन्होंने टीम में अपनी जगह गंवा दी. पुजारा फिलहाल भारत-ए टीम की कप्तानी कर रहे हैं जिसे दो अनधिकृत टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेलना है.
'पुजारा में भूख है...'
ये मैच 22 से 25 जुलाई और 29 जुलाई से 1 अगस्त तक खेले जाएंगे. द्रविड़ ने कहा, 'पुजारा जैसे खिलाड़ी रास्ता खोज लेते है, उसमें इच्छा, भूख है और वह बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बेताब रहता है. उसके पास तकनीक है और वह प्रदर्शन में सुधार को लेकर बेताब है.
'प्लेइंग इलेवन में जगह बनाएगा पुजारा'
उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ कुछ समय की बात है जब उसकी वापसी होगी और उसे प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलेगा और एक या दो अच्छे स्कोर उसके लिए चीजें बदल देंगे.'