Ind Vs Sa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट खेला जा रहा है और दूसरे दिन टीम इंडिया ने अफ्रीकी टीम पर शिकंजा कस लिया है. भारतीय टीम जब फील्डिंग कर रही थी, तब कुछ ऐसा हुआ कि जुर्माने के तौर पर 5 रन गंवा दिए गए. वो भी तब जब कैच भी ड्रॉप हुआ था, ये कैच चेतेश्वर पुजारा से स्लिप में ड्रॉप हुआ था.
दरअसल, टीम इंडिया की बॉलिंग के दौरान जब 50वां ओवर फेंका जा रहा था. उस वक्त शार्दुल ठाकुर बॉलिंग कर रहे थे और तभी तेंबा बावुमा के बल्ले से एक बॉल एज लेती हुई स्लिप में चली गई. चेतेश्वर पुजारा से ये कैच ड्रॉप हो गया.
Easy or tough? pic.twitter.com/n4c6fPXUpr
— Benaam Baadshah (@BenaamBaadshah4) January 12, 2022
लेकिन टीम इंडिया के लिए बुरा तब हुआ जब पुजारा से कैच छिटक कर बॉल सीधा विकेटकीपर ऋषभ पंत के पीछे रखे हेल्मेट पर जा लगी. इसी वजह से अंपायर को पांच रन देने पड़े. जब भी हेल्मेट पर बॉल लगती है, तो फील्डिंग टीम पर पांच रनों की पेनाल्टी लगाई जाती है.
Dropped catch and 5 runs!!! #SAvIND pic.twitter.com/IhO3CwICmX
— CricXtasy (@CricXtasy) January 12, 2022
चेतेश्वर पुजारा के हाथ से निकली बॉल हेल्मेट के पास जा रही थी और विराट कोहली उसे रोकने की कोशिश करते लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी. ऐसे में टीम इंडिया को यहां पर पांच रनों का नुकसान उठाना पड़ा.
आपको बता दें कि भारत ने केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में 223 रनों का स्कोर खड़ा किया था. टीम इंडिया की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए थे. विराट कोहली की इस पारी की जमकर तारीफ हुई.