भारतीय टीम के स्टार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, टीम इंडिया की नई दीवार कहे जाने वाले पुजारा पिता बन गए हैं और उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
पुजारा ने ट्विटर पर अपनी वाइफ पूजा और बच्ची के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने पिता बनने की जानकारी दी है. पुजारा ने ट्वीट करते हुए लिखा, कि 'नन्हे मेहमान का स्वागत है. हम बहुत खुश हैं कि जिंदगी में नया रोल निभाने का मौका मिल रहा है. हमने जो चाहा था, वह मिल गया है.'
Welcome lil one. Excited and super happy for the new roles in our lives. We made a wish and she came true! pic.twitter.com/109kIw79vW
— cheteshwar pujara (@cheteshwar1) February 23, 2018
आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा और पूजा की शादी को पांच साल पूरे हो चुके हैं और यह उनका पहला बच्चा है. उनकी शादी 13 फरवरी 2013 को हुई थी. चेतेश्वर पुजारा अप्रैल में काउंटी क्रिकेट खेल कर अगस्त में इंग्लैंड दौरे की तैयारी करेंगे. जहां टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
चेतेश्वर पुजारा ने 57 टेस्ट में 50.52 के औसत से 4496 रन बनाए हैं. उनके खाते में 17 अर्धशतक, 14 शतक और 3 दोहरे शतक हैं. पुजारा का टेस्ट क्रिकेट में टॉप स्कोर 206 रन है.