दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के युवा बल्लेबाजों की कठिन परीक्षा होने वाली है, लिहाजा युवा तुर्क अपनी तैयारियों में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहते. 26 वर्षीय मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सलाह के लिए महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ से संपर्क किया है. ताकि उछाल वाली ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर रनों का अंबार खड़ा किया जा सके.
टेस्ट क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए पुजारा को राहुल द्रविड़ के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता रहा है. सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने हालांकि उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी कोशिश की है.
24 टेस्टों मैचों में 49.26 के औसत से 1872 रन बनाने वाले पुजाना के नाम 6 शतक है, जबकि उनका उच्च स्कोर नाबाद 206 का रहा. ये आंकड़े उनकी प्रतिभा की गवाही देते हैं. इन सबके बीच इंग्लैंड दौरे पर पुजारा ने निराश किया और पांच टेस्टों मैचों में 22.20 की औसत से केवल 222 रन जोड़ पाए.
अपनी खामियों को दूर करने के लिए पुजारा ने राहुल द्रविड़ से संपर्क किया. उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों को लेकर मैंने राहुल द्रविड़ से बात की है. उनके कद का व्यक्ति ही छोटी-छोटी खामियों को पकड़ सकता है, जिसे बहुत सारे लोग मिस कर सकते हैं. खेल के प्रति उनका दृष्टिकोण बेहद कड़ा है.'
इंग्लैंड दौरे पर संघर्ष करने वाले पुजारा को बहुत ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की उछाल वाली विकेटों पर उनका प्रदर्शन जोरदार रहा था. जोहांसबर्ग में ड्रॉ रहे मुकाबले में 25 और 153 रन बनाने के साथ ही पुजारा ने किंग्समीड के बाउंसी विकेट पर 70 रन हासिल किए. अफ्रीका के खिलाफ उनका प्रदर्शन उनके टैलेंट की पहचान है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिशेल जॉनसन और पीटर सिडल की चुनौतियों के सवाल पर पुजारा ने कहा, 'मेरा ध्यान चीजों को सिंपल रखने और रन बनाने पर है, ना कि विपक्षी गेंदबाजों के बारे में सोचने को लेकर, बल्लेबाज के नाते मैं यह निश्चित करना चाहूंगा कि कौन सी गेंद मुझे खेलनी है और किस क्षेत्र में रन बनाना है.'
कप्तान विराट कोहली की तरह चेतेश्वर पुजारा ने भी उम्मीद जताई कि हाल के विदेशी दौरों से मिला अनुभव कंगारुओं के खिलाफ टीम के काम आएगा.