टीम इंडिया के स्टार प्लेयर चेतेश्वर पुजारा ने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ दिया है. हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए अपनी लय को हासिल किया. वहां उन्होंने दमदार पारियां खेलीं. इसके बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ ही खेलते हुए एक बार फिर टीम इंडिया की दीवार बने हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ जारी एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 257 रनों मजबूत बढ़त बनाई. पुजारा 50 और ऋषभ पंत 30 रन बनाकर नाबाद हैं. पुजारा ने अपनी इस अहम पारी में 139 गेंदों का सामना किया और इस दौरान सिर्फ 5 चौके ही जमाए.
पुजारा ने 36 साल बाद बनाया यह रिकॉर्ड
इस पारी के साथ ही पुजारा ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया है. वह 36 साल बाद एजबेस्टन में फिफ्टी लगाने वाले पहले भारतीय ओपनर भी बने हैं. इससे पहले 1986 में सुनील गावस्कर ने इसी मैदान पर बतौर ओपनर अर्धशतक लगाया था. उनके बाद कोई भी ओपनर फिफ्टी नहीं जमा सका था.
हालांकि इस मैदान पर अब तक कुल तीन भारतीयों ने शतक लगाया है. यह प्लेयर विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और ऋषभ पंत हैं. पंत ने तो इसी मैच में ही सेंचुरी जड़ी है. बता दें कि पुजारा ने हाल ही में काउंटी क्रिकेट में 5 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने चार शतक लगाए. इनमें से दो दोहरे शतक रहे. अब उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी मजबूत कमबैक किया है.
A hard fought fity from Pujara - he was dropped from the Test setup, but worked extremely hard in the domestics to earn this spot back.pic.twitter.com/hLbxZ4DFHn
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 3, 2022
एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की मजबूत स्थिति
इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के इस आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने मजबूत स्थिति बना ली है. पहली पारी में 416 का बड़ा स्कोर बनाने के बाद भारत ने इंग्लैंड को 284 पर ऑलआउट किया.
इस तरह पहली पारी में भारतीय टीम को 132 रनों की बढ़त मिली. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 125 रन और जोड़ लिए हैं ऐसे में कुल बढ़त 257 रनों की हो गई है.