सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया को खराब शुरुआत से उबार लिया. पुजारा ने अपनी इस पारी से ना सिर्फ प्रशंसकों और पूर्व क्रिकेटरों को प्रभावित किया बल्कि इस दौरान उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
सिर्फ चौथे भारतीय बने पुजारा
पुजारा टेस्ट इतिहास के चौथे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए जो पारी की शुरुआत से लेकर अंत तक बल्लेबाजी करने के बाद नाबाद लौटा. भारत के लिए सबसे पहले ये रिकॉर्ड लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने बनाया था. उन्होंने 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी. इस टेस्ट की दूसरी पारी में ओपनिंग करने उतरे गावस्कर भारत 127 रनों पर नाबाद लौटे थे. टीम इंडिया के धांसू ओपनर विरेंदर सहवाग ने यह उपलब्धि 2008 में हासिल की जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गाले स्टेडियम में नाबाद 201 रन बनाए. जबकि टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने 2011 में किंग्सटन ओवल में पहली पारी में ओपनिंग करते हुए नाबाद 146 रन बनाए थे.
पुजारा ने बनाया जबरदस्त रिकॉर्ड
और अब पुजारा ने सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर पहली पारी में ओपनिंग करते हुए 145 रनों की नाबाद पारी खेलकर इस लिस्ट में अपना भी नाम दर्ज करा लिया. वैसे विश्वस्तर पर पुजारा क्रिकेट इतिहास के 49वें बल्लेबाज हैं जो अपनी टीम की पारी की शुरुआत से लेकर अंत तक आउट नहीं हुए. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज बर्नाड टेनक्रेड ने सबसे पहले इस कैटेगरी में अपना नाम दर्ज कराया था जब 1889 में उनकी टीम 47 रन पर आउट हुई थी और उसमें उन्होंने 26 रनों का योगदान दिया था. ऑस्ट्रेलिया के बिल वुडफुल और बिल लॉरी, इंग्लैंड के लेन हटन और न्यूजीलैंड के ग्लेन टर्नर ने यह कारनामा दो-दो बार किया है.